उन्होंने पाया कि वहां 28 अजगर के बच्चे मौजूद हैं. अजगर के सभी 28 बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ थे, जिसके बाद आखिरी प्राथमिक जांच के बाद नवसारी वन विभाग ने उन सभी 28 अजगर के बच्चों को सही सलामत जंगल में छोड़ने का फैसला किया. गणदेवी के राउंड फोरेस्टर जे.बी.टेलर का कहना है कि सामाजिक वनीकरण विभाग नवसारी का गणदेवी रेंज वाइल्डलाइफ है. हमें 28 मार्च को वाइल्डलाइफ के हिमल महेता का कॉल आया था जोकि जे.बी.टेलर राउण्ड फोरेस्टर हैं.