scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी

लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 1/10
मशहूर भारतीय गीतकार गुलज़ार का आज (18 अगस्त) को जन्मदिन है. गुलज़ार का असली नाम संपूरन सिंह कालरा है. गुलजार ने 15 मई 1973 को बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी से शादी की थी.
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 2/10
राखी ने 1970 में आई फिल्म 'जीवन-मृत्यु' से उन्होंने धर्मेंद्र के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने 'बसेरा', 'त्रिशूल', 'दूसरा आदमी', 'करन-अर्जुन' सहित कई फिल्मों में काम किया है.
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 3/10
राखी ने भी 15 अगस्त को अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. हाल ही में राखी के बर्थडे पर उनकी बेटी मेघना ने एक इंटरव्यू में बताया कि राखी फारमर बन गई हैं. वह अपने फार्म हाउस में ज्यादा समय बिता रही हैं. 
Advertisement
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 4/10
मेघना के मुताबिक राखी वहां फल और सब्जी उगाने का काम करती हैं. हमारे पास कई गायें और डॉग्स हैं. सिटी का हो-हल्ला और भागदौड़ से दूर वे नेचर के साथ रहना पसंद करती हैं.
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 5/10
 राखी बीच-बीच में कुछ समय मुंबई भी रहती हैं. जहां वह अपने नाती की देखभाल करती हैं. मेघना कहती हैं कि उनके बेट समय को भी नेचर से प्यार है और कई बार दोनों फॉर्म हाउस पर एक साथ टाइम स्पेंड करते हैं.
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 6/10
गौरतलब है कि बेटी मेघना के जन्म के एक साल बाद गुलजार-राखी ने अलग होने का फैसला लिया. हालांकि दोनों ने बेटी मेघना की खातिर आज तक तलाक नहीं लिया है.
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 7/10
दरअसल गुलजार ने जब राखी से शादी की थी, तब राखी बॉलीवुड में शोह‌रत की बुलंदी पर थीं. शादी के पहले गुलजार ने साफ कह दिया था कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी.
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 8/10
राखी ने गुलजार की बात तो मान ली थी लेकिन वो चाहती थी कि गुलजार उन्हें अपनी निर्देशित फिल्म में रोल दे. लेकिन गुलजार ने राखी को एक भी फिल्म के लिए साइन नहीं किया.
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 9/10
राखी का कहना था कि वह मानती हैं उसने काम न करने का वायदा किया था और उसके ऐसे ही विचार भी थे. लेकिन आदमी समय के साथ-साथ विचार भी बदल लेते हैं.
Advertisement
लाइमलाइट से दूर खेती करती है गुलजार की वाइफ राखी, अब दिखने लगी हैं ऐसी
  • 10/10
मैं आखिर खाली समय में करूं भी क्या? घर पर बैठे-बैठे बोर होती रहती हूं इसलिए मैंने फैसला किया कि गिनी-चुनी फिल्मों में काम करूंगी. राखी आखरी बार 2009 में आई फिल्म क्लासमेट्स में नजर आई थी.
Advertisement
Advertisement