हिन्दुस्तान के खूबसूरत हिल स्टेशन औली में गुप्ता बंधुओं की शाही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. शादी समारोह 5 दिनों तक यानी 18 से 22 जून तक चलेगा. भव्य शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. तमाम इंतजाम में भारी खर्च की वजह से इसे 200 करोड़ की शाही शादी भी कहा जा रहा है.
उत्तराखंड के मशहूर स्कीईंग रिसोर्ट में शादी हो रही है. अतिथियों के लिए 5 स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं.
शादी के लिए बाहुबली मूवी जैसे भव्य सेट तैयार किए गए हैं. बता दें कि उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को और उनके भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को होगी.
सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होगी. (प्रतीकात्मक फोटो)
शादी की सजावट के लिए लगाए जा रहे भव्य सेट में प्राचीन खंभा, बड़ा सा घंटा दिखाई पड़ता है.
बताया जाता है कि मन को मोह लेने वाले सजावटी फूल स्विटजरलैंड से मंगवाए गए हैं. इन पर करीब 5 करोड़ तक खर्च किए गए हैं.
औली की सड़कों पर भी फूलों से सजावट की गई है.
बॉलीवुड से लेकर तमाम क्षेत्र की मशहूर हस्तियां इस शादी में शिरकत करने वाली हैं. इनमें स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बॉलीवुड से सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैलाश खेर जैसी हस्तियां शामिल हैं.
शादी में आने वाले मेहमानों के लिए हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन हेलिकॉप्टर की लैंडिंग जोशीमठ में की जा रही है. जोशीमठ में उतरकर गाड़ी और रोपवे के जरिये मेहमान औली पहुंच रहे हैं.
वहीं, आसपास के गावों के लोगों में भी इस शादी समारोह को लेकर काफी उत्सुकता है. शादी समारोह देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ हेलिकॉप्टर के किराए पर गुप्ता बंधुओं के 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इवेंट मैनेज कर रहे लोगों के मुताबिक, होटल और टेन्ट में करीब 150 मेहमान ठहरने वाले हैं. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
खबरों के मुताबिक, करीब 150 मेहमानों को लाने के लिए 10 हेलिकॉप्टर हायर किए गए हैं. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
बता दें कि औली चमोली जिले में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा इलाका है. खूबसूरत तस्वीरों और शानदार मौसम के लिए यह हमेशा से पर्यटकों की पसंदीदा जगह रही है.
गुप्ता बंधुओं के परिवार ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. शादी से पूर्व गुप्ता बंधुओं ने जोशीमठ के दो गावों के लोगों के लिए भोज और दान-दक्षिणा की व्यवस्था भी की.
गुप्ता परिवार का कहना है कि उनका बद्रीनाथ देवभूमि से बहुत लगाव है. इसी वजह से वे यहां शादी करना चाहते थे. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की शादी औली के विकास के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, लेकिन पर्यावरण को ध्यान में रखना होगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका में बसे गुप्ता बंधुओं की
गिनती अफ्रीका के शीर्ष कारोबारियों में होती हैं.
असल में एक आदेश के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में हेलिकॉप्टर की उड़ान पर भी पाबंदी लगा
दी है. औली बुग्याल क्षेत्र में हवाई उड़ानों पर रोक लगाई गई है. इसकी वजह
से मेहमानों को जोशीमठ क्षेत्र में उतारा गया.
हालांकि, इस शादी को लेकर कुछ विवाद भी सामने आया. शादी से जुड़ा मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा. पर्यावरण के खतरे को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शादी की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)
हाईकोर्ट ने पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने के निर्देश देने के साथ ही
आयोजकों को सिक्योरिटी के तौर पर तीन करोड़ रुपये जमा करने के आदेश भी दिए.
वहीं, पर्यावरण से जुड़े नुकसान पर सुनवाई करते हुए नैनिताल हाईकोर्ट ने कहा कि आयोजकों को शादी के एक दिन पहले 21 जून तक सिक्योरिटी मनी जमा करने होंगे.
कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर पर्यावरण मानकों का उल्लंघन होता है तो जमा की गई तीन करोड़ की रकम वापस नहीं होगी. मॉनिटरिंग को लेकर डीएम को भी जिम्मेदारी दी गई.
सुनवाई के दौरान उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पर्यावरण के नुकसान पर काफी सख्ती दिखाई थी. कोर्ट ने कहा था कि उत्तराखंड एकमात्र ऐसा राज्य है जो देश को पारिस्थितिक रूप से बचाएगा.
कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि हम आपको उत्तराखंड को बर्बाद करने की इजाजत नहीं देंगे. जजों ने शादी के लिए ऑली को चुने जाने पर भी सवाल किया और पूछा कि क्या कोई और जगह शादी के लिए नहीं थी.
आयोजकों के साउथ अफ्रीका और दुबई में रहने के मामले को देखते हुए जजों ने कहा कि एक बार जो नुकसान हो जाता है, वापस उसे बदला नहीं जा सकता.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 1993 में तीन भाई अजय गुप्ता, अतुल गुप्ता और राजेश गुप्ता दक्षिण अफ्रीका गए थे. इन तीनों भाइयों मे दक्षिण अफ्रीका में व्यापार करते हुए कई क्षेत्रों में काम किया और बड़ी सफलता हासिल की.
गुप्ता परिवार का रियल एस्टेट और शेयर मार्केट में अच्छा खासा निवेश है. गुप्ता बंधुओं का रसूख राजनीतिक क्षेत्र में भी रहा है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं.