दसवीं की परीक्षा में बड़ी बहन आनंदिता ने जहां 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं तो भाई आदित्य ने भी 99.2 प्रतिशत ही अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, इस मामले में जुड़वा बच्चों के परिजनों की माने तो आनंदिता और आदित्य के जन्म में सिर्फ 2 मिनट का फर्क है. आनांदिता बड़ी बहन के तौर पर आदित्य का बचपन से ही ख्याल रखती है. यही नहीं, एक जैसे अंक लाकर ये बच्चे पहले भी सबको हैरत में डाल चुके हैं.