scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सैलरी नहीं मिली तो थाली में रखकर घास खाने लगा गार्ड, वीडियो वायरल

सैलरी नहीं मिली तो थाली में रखकर घास खाने लगा गार्ड, वीडियो वायरल
  • 1/7
लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आदमी थाली में घास रखकर खाते हुए दिखाई दे रहा है.
सैलरी नहीं मिली तो थाली में रखकर घास खाने लगा गार्ड, वीडियो वायरल
  • 2/7
वायरल हो रहा ये वीडियो 5 मिनट का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी पहले घास खाता है जिसके बाद घास को किसी तरह चबाता है और पास में ही रखे पानी की बोतल से पानी पीता है. उसके बाद वह वहीं सो जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है.
सैलरी नहीं मिली तो थाली में रखकर घास खाने लगा गार्ड, वीडियो वायरल
  • 3/7
आजतक की टीम ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि ये वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद आजतक टीम ने सभी ग्रुप्स को खंगालना शुरू किया. आखिर में पता चला कि ये व्यक्ति गुरुग्राम में दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता है. पिछले दो महीने से सैलरी ना मिलने के कारण मजबूरी में घास खा रहा था.
Advertisement
सैलरी नहीं मिली तो थाली में रखकर घास खाने लगा गार्ड, वीडियो वायरल
  • 4/7
इसके बाद आजतक की टीम ने बीएसएनएल कंपनी के गार्ड्स से संपर्क किया. सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उसका नाम संजीव है और मूलरूप से पंजाब का रहने वाला है. अपने परिवार का पेट पालने के लिए इसने पंजाब से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर गुरुग्राम का रुख किया था.'
सैलरी नहीं मिली तो थाली में रखकर घास खाने लगा गार्ड, वीडियो वायरल
  • 5/7
सुरक्षाकर्मी संजीव ने बताया कि इस कंपनी में सुरक्षाकर्मी का काम करने से पहले वो एक निजी कंपनी में बतौर ड्राइवर का काम करता था, लेकिन वहां से नौकरी छोड़ने के बाद ये बीएसएनएल कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लगा. लेकिन सिक्योरिटी कंपनी ने दो महीने से इसे अब तक एक भी रुपया नहीं दिया है, जिससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया.
सैलरी नहीं मिली तो थाली में रखकर घास खाने लगा गार्ड, वीडियो वायरल
  • 6/7
बीएसएनएल में काम करने वाले सुरक्षाकर्मी  देसराज, परवीन और राम सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब ये लोग पैसे के लिए अपने सिक्योरिटी इंचार्ज से बात करते हैं तो वो तनख्वाह दे देंगे कह कर टाल देते हैं.
सैलरी नहीं मिली तो थाली में रखकर घास खाने लगा गार्ड, वीडियो वायरल
  • 7/7
उसके बाद उन सिक्योरिटी ऐजेंसी का कांट्रैक्ट जब खत्म हो जाता है तो फिर दूसरी सेक्युरिटी आ जाने से एजेंसी तो बदल जाती है लेकिन वहां रह जाते हैं बस गार्ड और उनकी बकाया सैलरी. पिछली सिक्योरिटी कंपनी सभी गरीब गार्ड का पैसा खाकर चुपचाप निकल जाती है. वहीं, लोगों का कहना है कि एक तरफ देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गरीबों का पैसा मार रहे है. यहां ऐसे कई गरीब गार्ड  हैं, जिन्हे कंपनी ने पैसा देना बंद कर दिया है. वहीं एक गरीब गार्ड कहा कहना है कि कोरोना से तो बाद में मरेंगे लेकिन भूखे पहले ही मर जाएंगे.
Advertisement
Advertisement