वहां के एक अन्य वेबसाइट peterco.com.pk को भी हैकरों ने अपना निशाना बनाया. इस वेबसाइट को हैक कर उस पर तिरंगा झंडा बना दिया और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिख दिया. वेबसाइट पर तिरंगा झंडा हाथ में लिए बच्चे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस वेबसाइट को हैक करने का आरोप इंडियन साइबर ट्रूप पर है.