scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हाफिज सईद को बचाने का 'नया गेम', अब हड़ताल बनी बहाना

हाफिज सईद को बचाने का 'नया गेम', अब हड़ताल बनी बहाना
  • 1/7
आतंकवाद पर लगाम को लेकर पाकिस्तान सरकार का दिखावा एक बार फिर सामने आ गया है और मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद पर होने वाली सुनवाई लगातार तीसरी बार फिर टाल दी गई है.
हाफिज सईद को बचाने का 'नया गेम', अब हड़ताल बनी बहाना
  • 2/7
दरअसल, टेरर फंडिंग के मामले में आतंकी हाफिज सईद और उसके करीबियों पर लाहौर की एक अदालत में सुनवाई होनी थी. लेकिन उसे फिर कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका. और इसका कारण पाकिस्तान में हो रही वकीलों की हड़ताल बताया गया है.
हाफिज सईद को बचाने का 'नया गेम', अब हड़ताल बनी बहाना
  • 3/7
कोर्ट के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि हड़ताल की वजह से गिरफ्तार वकीलों के अलावा किसी भी मामले से जुड़े संदिग्ध या गवाह को एटीसी अदालत के समक्ष पेश नहीं किया गया है.
Advertisement
हाफिज सईद को बचाने का 'नया गेम', अब हड़ताल बनी बहाना
  • 4/7
बताया गया कि लाहौर के अस्पताल में उपद्रव करने के आरोप में गिरफ्तार अपने साथियों को रिहा करने की मांग को लेकर वकील पिछले तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के चलते कोर्ट ने सुनवाई 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है.
हाफिज सईद को बचाने का 'नया गेम', अब हड़ताल बनी बहाना
  • 5/7
यह पहला मामला नहीं है जब प्रतिबंधित जमाद-उद दावा प्रमुख हाफिज सईद पर लाहौर स्थित एक अदालत में टेरर फंडिंग को लेकर आरोप नहीं तय हो पाए हैं.
हाफिज सईद को बचाने का 'नया गेम', अब हड़ताल बनी बहाना
  • 6/7
इससे पहले भी इस हाई प्रोफाइल सुनवाई के लिए कोर्ट में हाफिज सईद की पेशी तो हुई लेकिन मामले के एक अन्य आरोपी मालिक जफर को अधिकारी पेश ही नहीं कर पाए थे. उस बार भी सुनवाई टाल दी गई थी.
हाफिज सईद को बचाने का 'नया गेम', अब हड़ताल बनी बहाना
  • 7/7
उधर जमाद-उद दावा के कई नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और पाकिस्तान सरकार अंतर्राष्ट्रीय दबाव  में काम कर रही है.
Advertisement
Advertisement