हमीरपुर जिले की पुलिस ने गुड वर्क के चक्कर मे अपनी ही किरकिरी करा ली है. हमीरपुर पुलिस ने जिले में ललपुरा थाने के मानना गांव के रहने वाले प्रशांत तिवारी पुत्र राम जीवन तिवारी की बोलेरो कार नंबर UP 92- N 4636 का 30 नवंबर 2019 को समय शाम 4 बजकर 21 मिनट पर बिना हेलमेट लगा कर कार चलाने के जुर्म में ई -चालान कर दिया था.