उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली दिव्यांग महिला सविता अपने पति गुड्डू के साथ बुलंद हौसले से पैदल चले जा रही है. ये लोग सड़क किनारे सहायता कैंप में कुछ देर आराम करते हैं, खाते-पीते हैं, फिर पैदल चल पड़ते हैं अपनी मंजिल की तरफ. सविता पैरों से जरूर दिव्यांग हैं लेकिन इनके कदम मुश्किल हालात में नहीं डगमगा रहे हैं. पति का साथ और लाठी का सहारा सविता को इस कठिन समय और विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ने का हौसला देता है.
(Photo Aajtak)