हबल में अब तक पांच बार सर्विसिंग की गई है. इसे करने के लिए अंतरिक्षयात्रियों की टीम धरती से हबल तक गई है. पहला मिशन 1993 में गया था. दूसरा 1997, तीसरा 1999, चौथा 2002 में और पांचवां 2005 में. तस्वीर में आप देख रहे हैं हॉर्सहेड नेबुला जिसकी तस्वीर हबल ने 2013 में ली थी. (फोटोः NASA)