scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टाइटैनिक के बाद अब कंपनी भी डूबी, 158 साल बाद लगा ताला

टाइटैनिक के बाद अब कंपनी भी डूबी, 158 साल बाद लगा ताला
  • 1/5
टाइटैनिक जहाज के डूबने की कहानी तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन क्या आपने टाइटैनिक जहाज बनाने वाली कंपनी हार्लेंड एंड वोल्फ के डूबने की खबर सुनी है. जी हां यह बिल्कुल सही है. टाइटैनिक जहाज बनाने वाली 158 साल पुरानी कंपनी हार्लेंड एंड वोल्फ शिपयॉर्ड दिवालिया होने के बाद अब बंद होने वाली है. (फाइल फोटो)
टाइटैनिक के बाद अब कंपनी भी डूबी, 158 साल बाद लगा ताला
  • 2/5
लगातार घाटे की वजह से इस कंपनी में सोमवार को कामकाज का अंतिम दिन था. इस कंपनी की माली हालत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अंतिम दिन इस कंपनी में सिर्फ 123 कर्मचारी थे जबकि करीब 100 साल पहले इस कंपनी में 35 हजार लोग काम करते थे. (फाइल फोटो)

टाइटैनिक के बाद अब कंपनी भी डूबी, 158 साल बाद लगा ताला
  • 3/5
कंपनी ने चर्चित टाइटैनिक जहाज का निर्माण 1909 से 1911 के बीच किया था और इसे उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में 31 मार्च 1911 को लॉन्च किया गया था. (फाइल फोटो)
Advertisement
टाइटैनिक के बाद अब कंपनी भी डूबी, 158 साल बाद लगा ताला
  • 4/5
हालांकि अपने पहले समुद्री यात्रा पर ही साल 1912 में विशालकाय टाइटैनिक जहाज आइसबर्ग से टकराकर समुद्र में समा गया था. इस भीषण हादसे में करीब 1517 लोग मारे गए थे. जहाज साउथैम्पटन बंदरगाह से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ था. टाइटैनिक का मलबा हादसे के 73 सालों बाद 1 सितंबर 1985 को बरामद हुआ था. इसे अमेरिकी नौसेना के पूर्व कमांडर और महासागर विज्ञान के प्रोफेसर रॉबर्ट डुआने ने मिलकर खोजा था. (फाइल फोटो)
टाइटैनिक के बाद अब कंपनी भी डूबी, 158 साल बाद लगा ताला
  • 5/5
बता दें कि हार्लेंड एंड वोल्फ शिपयॉर्ड कंपनी ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लगभग 150 युद्धपोत बनाए थे लेकिन साल 1945 के बाद यह कंपनी जहाज निर्माण से दूरी होती चली गई. कंपनी बंद होने से पहले पनबिजली और समुद्री इंजीनियरिंग से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी. (फाइल फोटो)

Advertisement
Advertisement