हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुलिसकर्मियों पर बिना पैसे दिए फ्री में सब्जियां लूटने का आरोप लगा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. एक मोटरसाइकिल पर बैठा है तो दूसरा सब्जी वालों के पास जाकर सब्जियां ले रहा है. मोटरसाइकिल पर बैठे पुलिसकर्मी को एक शख्स आलू देकर जाता है जिसे वो अपने पीछे रख लेता है.
वीडियो बनाने वाला शख्स साफ-साफ बोल रहा है कि पुलिसकर्मी फ्री में सब्जियां लूट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये मामला बहादुरगढ़ के झज्जर रोड का है. झज्जर रोड पर बनी नई सब्जी मंडी कोरोना के चलते महीनों से बंद है. बेरोजगार सब्जी विक्रेता अपना घर चलाने के लिए सड़क किनारे ही सब्जी बेचने लग गए हैं. इसी का फायदा पुलिसवाले उठा रहे हैं. सड़क किनारे सब्जी बेच रहे गरीब सब्जी विक्रेताओं को डराकर फ्री में सब्जी ले जाते हैं.
दुकानदार का आरोप है कि शुक्रवार को भी पुलिसकर्मी ने आलू वाले से 5 किलो आलू ले लिए. एक दूसरे दुकानदार से भिंडी, मटर, शिमला मिर्च ले गए. उसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी टमाटर वाले के पास जाता है और उसके तराजू में रखे करीब 4 किलो टमाटर जो थैली में किसी खरीदार के रखे थे, उठा लेता है और बिना पैसे दिए चला जाता है.
वीडियो में दिखाई दे रहे तीनों सब्जी विक्रताओं से जब बात की गई तो उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि हर रोज उनके साथ ऐसा हो रहा है. रक्षक ही भक्षक बनकर गरीबों को लूट रहे हैं. कोई कुछ बोलता है तो उसको दुकान नहीं लगाने देते. ठेले पर सब्जी लगा रहे दुकानदार कहते हैं कि सब्जी मंडी बंद है और परिवार का पेट पालने के लिए दुकानदारों से रिक्वेस्ट कर उनकी दुकानों के आगे सड़क पर सब्जी बेचते हैं.
पुलिसकर्मियों की फ्री सब्जी लूट का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली. जब इस बारे में बहादुरगढ़ के डीएसपी पवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ नाराजगी है.