सिक्के लेकर पहुंचे सुनील कुमार ने आरोप लगाया, '10 महीने से हाउस टैक्स की क्लीन चिट लेने के लिए कर्मचारी चक्कर कटवा रहे थे. इसी गुस्से के चलते सिक्के लेकर आया हूं. ताकि कर्मचारियों को भी सिक्के गिनते समय परेशानी उठानी पड़े. लगातार 10 महीनों से नगर परिषद के चक्कर काट रहा हूं. लेकिन कर्मचारी हाउस टैक्स की क्लीन चिट नहीं दे रहे थे. जिसके बाद, आज बकाया टैक्स भरने के लिए घर पर पड़े 9200 रूपये के सिक्के लेकर आया हूं. इंडियन करेंसी को लेने से कोई मना नहीं कर सकता है.'