पुलिस ने आरोपी पति को अदालत में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया. हिसार सिविल लाइन थाने में धारा 188, 505, 506, 323, 506 और डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जांच अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी को अपने पति पर कोरोना को लेकर कुछ शक था. इस मामले को लेकर पत्नी ने अस्पताल वालों से संपर्क किया था लेकिन आरोपी पति स्वास्थ्य कर्मचारी के आने की सूचना पाते ही घर से निकल कर भाग जाता था. (प्रतीकात्मक फोटो)