scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हरियाणवी सिंगर की फेक आइडी बनाकर उसी से मांग बैठा पैसा, ऐसे पकड़ा गया

हरियाणवी सिंगर की फेक आइडी बनाकर उसी से मांग बैठा पैसा, ऐसे पकड़ा गया
  • 1/6
पानीपत में 'हट जा ताऊ पाछे न' फेम हरियाणवी सिंगर विकास कुमार की फेक आईडी बनाकर रुपये मांगने वाले शातिर को खुद सिंगर विकास ने जाल बिछाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. (All Photo: Vikas Kumar, Facebook)
हरियाणवी सिंगर की फेक आइडी बनाकर उसी से मांग बैठा पैसा, ऐसे पकड़ा गया
  • 2/6
दरअसल, विकास कुमार के नाम की आईडी बनाकर राहुल शर्मा नाम का युवक लोगों से लंबे समय से मदद के नाम पर पैसे ठग रहा था.
हरियाणवी सिंगर की फेक आइडी बनाकर उसी से मांग बैठा पैसा, ऐसे पकड़ा गया
  • 3/6
यह बात विकास को पता लगी. विकास ने लड़की के नाम की फेक आईडी बनाकर नकली विकास कुमार से संपर्क किया तो फेसबुक पर नकली विकास बने राहुल शर्मा ने मां बीमार होने के नाम पर लड़की से पचास हजार रुपये  मांगे.
Advertisement
हरियाणवी सिंगर की फेक आइडी बनाकर उसी से मांग बैठा पैसा, ऐसे पकड़ा गया
  • 4/6
दोनों की बात होने के बाद पैसे लेने के लिए राहुल शर्मा को पानीपत बुलाया गया. मौके पर पहुंचकर विकास कुमार ने पुलिस को इशारा किया और फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर विकास के नाम पर पैसे मांगने वाले को तुरंत दबोच लिया गया.
हरियाणवी सिंगर की फेक आइडी बनाकर उसी से मांग बैठा पैसा, ऐसे पकड़ा गया
  • 5/6
हरियाणवी गायक विकास कुमार की उत्तर प्रदेश निवासी राहुल शर्मा ने फर्जी आइडी बनाई थी. फर्जी आईडी से वह महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें भी करता था. वह पिछले 1 साल से इस तरह ठगी कर रहा था.

हरियाणवी सिंगर की फेक आइडी बनाकर उसी से मांग बैठा पैसा, ऐसे पकड़ा गया
  • 6/6
डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि सिटी थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें विकास सिंह की फेक आईडीई बना कर उनके नाम से वह विकास से ही पैसे मांग रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है.
Advertisement
Advertisement