scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस

क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 1/10
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके एचडी कुमारस्वामी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राजनीति में उनका आना एक्सीडेंटल कहा जाता है. वे कन्नड फिल्मों में बतौर प्रॉड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर काम किए हैं. और उन पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने एक साथ दो शादियां की हैं जो हिन्दू विवाह कानून के मुताबिक अवैध है. मेल टुडे ने फरवरी 2016 में छापा था कि कुमारस्वामी की एक्ट्रेस राधिका से दूसरी शादी के बारे में राजनीतिक गलियारों में लोग जानते हैं, लेकिन जनता के बीच लोग इसपर बात नहीं करते. टीओआई के मुताबिक, उन्होंने पहली शादी 1986 में अनिता से की और दूसरी शादी 2006 में एक्ट्रेस राधिका से की. लेकिन कुमारस्वामी ने कभी सार्वजनिक तौर से राधिका से शादी की बात स्वीकार नहीं की.
(फोटो: https://facebook.com/radhika.kumarswamy)
क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 2/10
ये मामला हाई कोर्ट में भी गया था लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए केस खारिज कर दिया कि कुमारस्वामी की शादी के पर्याप्त सबूत नहीं हैं. हालांकि 2010 में एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा था- 'मैं श्रीमती राधिका कुमारस्वामी हूं और मैंने एचडी कुमारस्वामी से 4 साल पहले शादी की है. हमारी एक बेटी शमिका है जो एक साल की होने जा रही है.'(फोटो: https://facebook.com/radhika.kumarswamy)
क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 3/10
कुमारस्वामी चुनाव आयोग को दिए जाने वाले शपथपत्र में पत्नी के तौर पर सिर्फ अनिता का नाम ही लिखते रहे हैं. पहली पत्नी से उनका एक बेटा है निखिल गौड़ा. दो सीट पर चुनाव जीतने की वजह से उन्होंने एक सीट छोड़ दी है, वहां से उनकी पत्नी या बेटा चुनाव लड़ सकता है. (फोटो: https://facebook.com/radhika.kumarswamy)
Advertisement
क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 4/10
मेल टुडे के मुताबिक, कई मौकों पर राधिका ने कुमारस्वामी से अपने संबंध को साबित करने की कोशिश भी की है. 2013 में उन्होंने खुद से प्रॉड्यूस मूवी के प्रमोशन के लिए कुमारस्वामी की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. (फोटो: https://facebook.com/radhika.kumarswamy)
क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 5/10
एक अंग्रेजी अखबार से राधिका ने एक बार कहा था- 'लोग मुझसे मेरे सरनेम के बारे में पूछते हैं कि क्या कहूं- राधिका या राधिका कुमारस्वामी. लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक्ट्रेस हूं, यही मतलब की चीज है. मुझे न कुछ छुपाना है और न स्पष्ट करना है. हर कोई खबर जानता है. मैंने ऐसा तय किया है कि मैं इस मुद्दे पर न बोलूं. इससे गलत मतलब ही निकाला जाएगा.' (फोटो: https://facebook.com/radhika.kumarswamy)

क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 6/10
2007 में जब कुमारस्वामी सीएम थे ही, उन्होंने सबको झटका दे दिया था जब वे राधिका के साथ छुट्टियां मनाने विदेश चले गए थे. हालांकि, इससे पहले ही अपुष्ट खबरें आने लगी थी कि राधिका और कुमारस्वामी कर्नाटक के हिल स्टेशन पर साथ छुट्टियां मनाते हैं.
क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 7/10
राधिका की इससे पहले रतन कुमार से शादी हुई थी. लेकिन रतन कुमार की 2002 में मौत हो गई थी. राधिका सिर्फ 17 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करने लगी थी.
क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 8/10
मीडिया से पूछे जाने पर कई साल पहले कुमारस्वामी ने कहा था- 'ये निजी मामला है. मैं इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहता. अगर कोई समस्या होगी तो मैं परिवार वालों के साथ बात करके हल करूंगा.'
क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 9/10
आपको बता दें कि कर्नाटक में अब जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इस गठबंधन को राज्यपाल वजुभाई वाला ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. बुधवार को कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Advertisement
क्या एचडी कुमारस्वामी की हैं दो पत्नियां? हाईकोर्ट भी गया था केस
  • 10/10
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अब जेडीएस-कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. पहले सोमवार को शपथ लेने की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में इसमें परिवर्तन कर दिया गया.
Advertisement
Advertisement