scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पेड़ पर बैठी गुड़िया ने इस शहर के लोगों की उड़ाई नींद, तस्वीर हुई वायरल

Haunted little girl doll
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड के लोग इन दिनों एक गुड़िया से डरे हुए हैं. यह नदी के किनारे पेड़ पर एक झूले पर बैठी है. वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों का मानना है कि जो भी इसके पास के गुजरता है यह गुड़िया उसके लिए बदकिस्मती लेकर आती है. (फोटो-Twitter)

Haunted little girl doll
  • 2/8

यहां के लोगों का कहना है कि अब तक इस गुड़िया को देखने के बाद कई लोगों का एक्सीडेंट भी हो चुका है. हिनचिनब्रुक के सांसद निक डेमेट्टो का कहना है कि 'ऐसा लगता है कि यहां पर रहने वाला हर कोई गुड़िया के बारे में जानता है, लेकिन कोई भी इस बारे में बात नहीं करना चाहता है. (फोटो-Twitter)

Haunted little girl doll
  • 3/8

उनका कहना है कि जब लोगों से इस गुड़िया के बारे में जानने की कोशिश की तो किसी ने भी इस पर कोई बात नहीं की. यह गुड़िया कहां से आई कैसे और कब एक पेड़ के नीचे झूले पर बैठ गई. इस बारे में किसी को कई जानकारी नहीं है और ना ही कोई इस बारे में बात करने के लिए तैयार है. (फोटो-Twitter)

Advertisement
Haunted little girl doll
  • 4/8

सांसद निक डेमेट्टो ने बताया कि यहां के मछुआरों का कहना है कि इस गुड़िया के बारे में स्थानीय लोगों को पता है, पर वो डर के मारे इस पर कोई भी बात करने लिए तैयार नहीं हैं. लोगों के मन में खौफ का माहौल है,  इसलिए हर कोई सावधानी बरत रहा है. कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Haunted little girl doll
  • 5/8

निक डेमेट्टो ने बताया कि उन्होंने ऐसे लोगों की कहानियां सुनी हैं जो मछली पकड़ने के दौरान गुड़िया के बहुत करीब आ गए हैं, जिसके बाद उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. निक डेमेट्टो को लगता है कि यह लोगों के मन का वहम या फिर परिस्थिति के कारण भी हो सकता है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Haunted little girl doll
  • 6/8

स्थानीय लोगों से इस गुड़िया को लेकर कई सवाल पूछे गए. डर का माहौल ऐसा है कि इस पर कोई जवाब नहीं देना चाहता है. लेकिन इस रहस्य के बारे में जानना हर कोई चाहता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Haunted little girl doll
  • 7/8

हालांकि, शहर में रह रहे एक व्यापारी ने बताया कि इस गुड़िया को एक प्रेमी जोड़े ने बनाया था जो शहर में कुछ रंग फैलाना चाहता था. लेकिन उस जोड़े के बार में किसी को कुछ नहीं पता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

Haunted little girl doll
  • 8/8

इस भूतिया गुड़िया के रहस्य के बारे में पता लगाया जा रहा है और लोग इस पर बड़ी सावधानी बरत रहे हैं. क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि कहीं यह गुड़िया उनके लिए बदकिस्मती न लेकर आ जाए. इस रहस्यमई गुड़िया से शहर में दहशत का माहौल है. लोग इसे प्रेत आत्मा भी मान रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement