इन दिनों सोशल मीडिया पर निजी क्षेत्र के बड़े बैंक एचडीएफसी का एक विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है. ये विज्ञापन तो नौकरी के लिए छापा गया था लेकिन उसमें कुछ ऐसी गलती हो गई कि लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब फिरकी ली. (सांकेतिक तस्वीर)
दरअसल नौकरी से जुड़े उस विज्ञापन में लिख दिया गया कि 2021 में पासआउट बैच इस नौकरी के लिए पात्र नहीं है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि दरअसल 2021 में पासआउट बैच को कोरोना बैच कहा जाता है इसलिए बैंक ने इनके आवेदन को अस्वीकार करने का फैसला किया है.
यह विज्ञापन मदुरै में एचडीएफसी बैंक में नियुक्ति के लिए निकाला था जिसमें इस शर्त को देखकर लोग चौंक गए. विज्ञापन में स्नातकों (ग्रेजुएट) के लिए वॉक इन इंटरव्यू की बात की गई थी और बताया गया था कि ये नियुक्तियां मदुरै, रामनाथपुरम, शिवगंगई, विरुधुनगर के लिए हैं. इसक लिए साक्षात्कार 3 अगस्त, 2021 को निर्धारित किया गया था. (सांकेतिक तस्वीर)
ब्रांच सेल्स ऑफिसर की नौकरी के लिए अखबारों में छपे विज्ञापन का वो हिस्सा वायरल हो गया जिसमें कहा गया था कि 2021 पास आउट बैच इस नौकरी के लिए पात्र नहीं होंगे.
हालांकि विज्ञापन वायरल होने के बाद, एचडीएफसी ने इस पर सफाई दी और कहा कि यह टाइपिंग की गलती थी. एचडीएफसी बैंक के प्रवक्ता ने कहा, "यह एक टाइपो एरर है और हमें इस गलती के लिए खेद है. उन्होंने कहा जो भी उम्र की सीमा और शर्त को पूरा करते हैं वो (इस साल ग्रेजुएट हुए लोग) भी आवेदन कर सकते हैं. हमने पहले ही सही विज्ञापन जारी कर दिया है." (सांकेतिक तस्वीर)