सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एम्बुलेंस स्ट्रेचर ट्रॉली से नीचे उतरकर अचानक सड़क पर भागने लगता है. अब इस वीडियो को लेकर पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि आखिर उस शख्स ने ऐसा क्यों किया. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/Speedy Facts)
रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो अमेरिका का है और इसे अब तक 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के सामने आने के बाद अमेरिका में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती लागत को लेकर बहस छिड़ गई है. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/Speedy Facts)
वीडियो क्लिप में खाकी शॉर्ट्स और सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को एम्बुलेंस स्ट्रेचर ट्रॉली पर रखकर मेडिकल हेल्प के लिए ले जाया जा रहा है लेकिन अचानक आदमी स्ट्रेचर से उठता है और सड़क पर दौड़ने लगता है. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/Speedy Facts)
इस वीडियो को लेकर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि वह व्यक्ति अत्यधिक नशे में था, वह मेडिकल हेल्प नहीं चाहता था. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भागने के लिए उस व्यक्ति की जहां सराहना की वहीं कुछ लोगों ने इसे उच्च स्वास्थ्य बीमा लागत से जोड़कर देखा. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/Speedy Facts)
हालांकि वैश्किव स्तर पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति एम्बुलेंस से क्यों भागा. हालांकि ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स और इसे देखने वाले लोग आश्वस्त हैं कि किसी चिकित्सा शुल्क का भुगतान करने से बचने के लिए उस व्यक्ति ने ऐसा किया. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/Speedy Facts)