राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में भारी बारिश के बाद शहर पानी-पानी हो गया. शहर की गलियों और सड़कों पर सैलाब आ गया. कई जगह दुकानों और घरों में पानी घुस आया. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश की वजह से शहर का मुख्य बस स्टैंड भी बाढ़ के पानी में डूब गया. बच्चे पानी में नाव लेकर निकल पड़े.
2/5
फतेहपुर शेखावटी राजस्थान का वो हिस्सा है जहां भयंकर गर्मी पड़ती है और पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस जाते हैं. लेकिन भारी बारिश की वजह से मुख्य बस स्टैंड टापू में तब्दील हो गया है. आम लोगों को इस बारिश की वजह से गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन जल भराव से काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. लोग नाव लेकर निकलने पर मजबूर हैं.
(Photo Aajtak)
3/5
इस बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है. अगर दो तीन दिन तक बारिश ना होती तो सब फसल नष्ट हो जाती. प्रदेश में बरसात का यह दौर 27 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बरसात तो, कुछ में मध्यम दर्जे की बरसात होने की संभावना है.
(Photo Aajtak)
Advertisement
4/5
मौसम विभाग ने आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और नागौर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है.
(Photo Aajtak)
5/5
नगर पालिका के तमाम दावे इस मॉनसून की बरसात में बह गए हैं. दुकानदारों को इस जलभराव से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जान-माल का खतरा भी बढ़ गया है. इसे लोगों में काफी गुस्सा है. फतेहपुर शेखावटी के कई हिस्सों में पानी भर जाने से हालात बेहद खराब हैं.