हेडी लमार के जीवन में कई पुरुष आए. उन्होंने कुल मिलाकर छह शादियां की. 1933 में पहली शादी फ्रिट्ज मैन से, दूसरी शादी 1939 में जीन मार्के से, तीसरी शादी 1943 में जॉन लोडर से, चौथी शादी 1951 में टेडी स्टॉफर से, पांचवीं शादी 1953 में ड्बल्यू होवार्ड ली से और छठी शादी 1963 में लेविस जे बोईस से की. लेकिन हेडी लमार के तीन ही बच्चे हुए.