भारत की महिला निशानेबाज हिना सिद्धू की आजकल काफी चर्चा हो रही है.
उन्होंने कुछ समय पहले ही ब्रिस्बेन में कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.
इससे पहले उन्होंने अपने देश में खेले गए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल्स में मिश्रित टीम स्पर्धा में जीतू राय के साथ स्वर्ण जीता था.
इंडियन पिस्टल शूटर हिना सिद्धू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनकी अपनी एक वेबसाइट भी है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि हिना पेशे से डेंटिस्ट हैं. उन्होंने डेंटल सर्जन की पढ़ाई की है.
हिना के परिवार का शूटिंग से नाता रहा है. यही कारण है कि उन्होंने 6 साल की उम्र में पहली बार गन चलाई.
28 साल की हिना बचपन में घर की छत पर जाकर ईंटों पर निशाना साधती थीं.
हिना पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. शूटिंग की प्रेक्टिस करने के साथ-साथ वो पढ़ाई में भी अव्वल रहीं.
हिना 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन वर्ल्ड रैकिंग में नंबर वन की पोजिशन भी हासिल की है. उनके पति भी इंटरनेशनल शूटर हैं. नाम है रौनक पंडित.
रौनक यानी उनके पति ही उनके कोच हैं. दोनों अक्सर साथ ही देखे जाते हैं और खूब फोटोज शेयर करते हैं.
Heena Sidhu/Facebook