scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भरतपुर: बहू की इच्छा पर ससुर ने मंगाया हेलिकॉप्टर, दुल्हन की विदाई देखने उमड़ी भीड़

हेलीकॉप्ट से हुई दुल्हन की विदाई (फोटो आजतक)
  • 1/5

राजस्थान के भरतपुर में एक दुल्हन की विदाई चर्चा का विषय बनी हुई है. शायद भरतपुर के गांव छतरपुर के लोगों के लिए यह पहला मौका था, जब गांव की बेटी हेलिकॉप्टर से विदा होकर अपने ससुराल जा रही थी. हेलिकॉप्टर से विदाई की इच्छा दुल्हन के ससुर ने पूरी की. पांच लाख रुपये खर्च कर हेलिकॉप्टर मंगाया गया. 

(इनपुट- सुरेश फौजदार) 

हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई (फोटो आजतक)
  • 2/5

भरतपुर करौली के गांव बिडगमा के रहने वाले पीडब्लूडी ठेकेदार के बेटे नरेंद्र सिंह की शादी छतरपुर की रहने वाली लड़की से तय हुई थी. बीते दिन नरेंद्र सिंह बारात लेकर छतरपुर पहुंचे. गुरुवार सुबह विदाई होनी थी, दुल्हन की इच्छा थी कि उसकी विदाई हेलिकॉप्टर से हो. बहू की इस इच्छा के बारे में जब ससुर को पता चला, तो उन्होंने दुल्हन को सरप्राइज देने के लिए बड़ा प्लान तैयार कर लिया. 

हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई (फोटो आजतक)
  • 3/5

विदाई की रस्में चल रही थीं. उसी दौरान छतरपुर के आसमान पर हेलिकॉप्टर उड़ता हुआ दिखाई दिया. गांव में एक जगह बनाये गये हेलीपैड पर जब हेलिकॉप्टर की लैडिंग हुई, तो गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं दुल्हन को जब ससुर के इस तोहफे के बारे में पता चला, तो उसकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हेलिकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए. 

Advertisement
हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई (फोटो आजतक)
  • 4/5

शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे ने हेलिकॉप्टर से दुल्हन को लेकर अपने गांव बिडगमा के लिए उड़ान भरी. वहीं दूल्हे के गांव में भी हेलिकॉप्टर से आ रही दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ पहले से ही जुटना शुरू हो गई.

हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई (फोटो आजतक)
  • 5/5

हेलिकॉप्टर जैसे ही बिडगमा गांव में उतरा, तो परिवार वाले जहां दूल्हा और दुल्हन का स्वागत करने में जुटे थे, तो वहीं गांव वाले हेलिकॉप्टर को देखने में व्यस्त दिखाई दिये. परिवार के लोगों ने बताया कि हेलिकॉप्टर से विदाई में पांच लाख का खर्च आया है. दुल्हन की इच्छा पूरी करने के लिए ससुर की तरफ से दिया गया ये एक खास तोहफा था.

Advertisement
Advertisement