scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चूजों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई मुर्गी, वीडियो हुआ वायरल

hen fight with snake viral video
  • 1/8

कहते हैं मां से ज्यादा अपने बच्चे को प्यार काई नहीं कर सकता है. इंसान हो या जानवर हर मां अपने बच्चे से बेहद प्यार करती है. फिर जब बात बच्चों की सुरक्षा की हो तो मां अपनी जान की भी परवाह नहीं करती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गी अपने चूजों को बचाने के लिए खतरनाक सांप से भिड़ गई. (फोटो/Twitter)

hen fight with snake viral video
  • 2/8

इस वीडियो को ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है और कमेंट्स की भी भरमार है. 38 सेकंड के इस वीडियो में मुर्गी को बहादुरी के साथ सांप से लड़ते हुए देखा जा सकता है. जिसे लेकर मां से जुड़े भावानात्मक कमेंट किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि मां तो मां होती है. वह अपने बच्चों की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है. (फोटो/Twitter)

hen fight with snake viral video
  • 3/8

वीडियो में एक सांप तेजी से मुर्गी और उसके चूजों की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है, जैसे सांप नए-नवेले पक्षियों पर हमला करना चाहता है. जब मुर्गी ने इस सांप को देखा, तो वो अपने चूजों की रक्षा के लिए मैदान में उतर आई. (फोटो/Twitter)

Advertisement
hen fight with snake viral video
  • 4/8

मुर्गी ने आगे बढ़कर सांप को रोक लिया. वह बहादुरी से सांप के साथ लड़ते हुए दिखाई दी. गुस्से से फड़फड़ाती हुई मुर्गी ने सांप को रोकने के लिए अपने दोनों पंजे उस पर रख दिए और चोंच से लगातार उस पर हमला करती रही. (फोटो/Twitter)

 

hen fight with snake viral video
  • 5/8

हालांकि इस दौरान सांप ने भी मुर्गी के गले में लपेटा लेते हुए उसे जमीन पर गिरा​ लिया, लेकिन मुर्गी ने तत्परता के साथ सांप के चंगुल से खुद को बाहर निकाला और फिर उससे लड़ने के लिए खड़ी हो गई. (फोटो/Twitter)
 

hen fight with snake viral video
  • 6/8

वीडियो के अंत क्या रहा, इस बारे में सस्पेंस है. क्योंकि वीडियो इस लड़ाई तक ही सीमित रहा, इसके बाद आगे क्या हुआ, ये नहीं दिखाया गया है. वहीं इस वीडियो को शेयर करने वालों की लाइन भी लंबी है. (फोटो/Twitter)

hen fight with snake viral video
  • 7/8

इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के 48 घंटों के भीतर 2200 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और 1 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है. सबसे ज्यादा लोग ये जानने के इच्छुक दिखाई दिए, कि इस वीडियो के अंत में आखिर क्या हुआ? क्या मुर्गी अपने चूजों को बचा पाई? (फोटो/Twitter)

hen fight with snake viral video
  • 8/8

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 'मां का प्यार-प्यार डर से ज्यादा मजबूत भावना है.' एक यूजर ने लिखा है कि शायद वह जीत गई. (फोटो/Twitter)
 

Advertisement
Advertisement