महिला वकील के साथ घर में बैठे दिखे तो डॉक्टर पति को चप्पलों से पीटा
अनूप सिन्हा
15 जून 2020,
अपडेटेड 3:02 PM IST
1/9
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र की हाई प्रोफ़ाइल सोसाइटी में एक अजीब मामला देखने को मिला है जहां पति के घर में महिला वकील को देखने के बाद अलग रह रही पत्नी आग बबूला हो गई और पति के साथ महिला वकील की भी जमकर धुनाई कर दी.
2/9
महिला ने अपने पति की चप्पल से पिटाई की और उसके बाद महिला वकील को भी पीटा. यह ड्रामा घंटों चलता रहा जिसमें पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.
3/9
दरअसल, महिला के पति के घर में महिला वकील अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी. अलग रह रही पत्नी से यह देखा नहीं गया और पति के घर में महिला वकील और उसके बच्चों के देखने के बाद वो आग बबूला हो गई.
Advertisement
4/9
पत्नी ने पुलिस बुलाई. पुलिस ने महिला वकील से बंद दरवाजे को खुलवाया तो गुस्से में पत्नी ने पहले डॉक्टर पति को चप्पल से पीटा और फिर महिला वकील की सरेआम पिटाई की.
5/9
पति-पत्नी दोनों पेशे से डॉक्टर हैं और दोनों के बीच आपसी विवाद दहेज़ और संपत्ति को लेकर है जिसकी वजह से दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है.
6/9
महिला का मानना है कि उसके पति का अवैध संबंध महिला वकील के साथ है जो उसके पति के साथ रह रही है. महिला चाहती है कि जब तक संपत्ति का बंटवारा और उससे तलाक ना हो जाए तब तक वो किसी महिला को साथ नहीं रख सकता.
7/9
पति का कहना है कि महिला वकील उसके केस की वकील है और उसी कारण से वो घर आई थी. पत्नी उससे अलग रहती है और उसके साथ विवाद चल रहा है. वह केस न्यायालय में है.
8/9
महिला वकील ने डॉक्टर के घर में आने का सफाई दी कि यह उसके क्लाइंट का घर है और अपने बच्चों के साथ वो क्लाइंट से मिलने केस की वजह से वहां आई थी.
9/9
इस मामले में बिरसानगर पी मर्मु का मानना है कि दोनों के बीच पहले से संपत्ति और अन्य विवाद को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है. ऐसे में महिला अगर अपने पति और महिला वकील के खिलाफ लिखित शिकायत करती है तो कार्यवाही जरूर करेंगे. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.