कोरोना वायरस के चलते बीते एक साल से भी ज्यादा समय से लोग घर पर ही समय बिता रहे हैं. कोरोना काल की वजह से जान-माल और अर्थव्यवस्था को जबरदस्त नुकसान तो पहुंचा है लेकिन इस दौर में एक सकारात्मक चीज हुई है और वो ये है कि देश की हवा बेहतर हो गई है जिसके चलते शहरों से बर्फीले पहाड़ दिखने लगे हैं. (फोटो क्रेडिट: डॉ विवेक बनर्जी)
आईएफएस अफसर रमेश पांडे ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपनी तस्वीर के जरिए बताया है कि सहारनपुर से हिमालय के बर्फीले पहाड़ दिखने लगे हैं. बारिश के बाद आसमान काफी साफ हो चुका है और एक्यूआई भी करीब 85 है. (फोटो क्रेडिट: दुष्यंत कुमार)
बता दें कि सिर्फ सहारनपुर से ही नहीं बल्कि पंजाब के जालंधर से भी हिमालय की धौलाधार रेंज देखने को मिली थी. बीते वर्ष लॉकडाउन के चलते मौसम ऐसा साफ हुआ था कि लोगों ने काफी समय बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नीला आसमान देखा था. इसके अलावा वीरान सड़कों पर कुछ जंगली जानवर भी टहलते नजर आए थे.(फोटो क्रेडिट: दुष्यंत कुमार)
Himalayas are visible again from Saharanpur. After rains, the sky is clear and AQI is around 85.
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) May 20, 2021
PC: Dr Vivek Banerjee #lockdown pic.twitter.com/yR6buvfX6k
गौरतलब है कि पिछले साल भी रमेश पांडे ने ही तीन तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था- हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर से दिखने लगी हैं. इन तस्वीरों को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार ने अपनी वसंत विहार कॉलोनी से क्लिक किया है. (फोटो क्रेडिट: दुष्यंत कुमार)
कोरोना लॉकडाउन के बाद जब लोगों ने हवा के शुद्ध होते देखा था तो कई लोग ऐसे थे जिन्होंने ये दावा किया था कि वे कोरोना काल के बाद भी पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करते रहेंगे और लापरवाही नहीं बरतेंगे. इसके अलावा कई सेलेब्स ने भी लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस लॉकडाउन से सबक लेते हुए पर्यावरण को लेकर संवेदनशीलता बरती जाए ताकि सभी को दूषित हवा और लचर पर्यावरण से छुटकारा मिल सके. (फोटो क्रेडिट: दुष्यंत कुमार)