scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इतना साफ मौसम, रक्सौल से दिखे 280 किलोमीटर दूर हिमालय के पर्वत

इतना साफ मौसम, रक्सौल से दिखे 280 किलोमीटर दूर हिमालय के पर्वत
  • 1/5
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के साथ ही मौसम साफ होने से प्रकृति का अनोखा रंग देखने को मिल रहा है. भारत के रक्सौल से नेपाल तक फैली हिमालय पर्वतमाला लगभग 280 किलोमीटर दूर है. उसके बावजूद रक्सौल के लोगों ने स्पष्ट रूप से अपने घर से हिमालय को देखा.
इतना साफ मौसम, रक्सौल से दिखे 280 किलोमीटर दूर हिमालय के पर्वत
  • 2/5
बता दें कि बिहार का रक्सौल, नेपाल सीमा से सटा हुआ है जहां हिमालय को देखना कठिन हो चला है पर शुक्रवार को लॉकडाउन के बीच मौसम साफ होने से दशकों बाद रक्सौल के लोगों ने इसे आंखों से देखा.
इतना साफ मौसम, रक्सौल से दिखे 280 किलोमीटर दूर हिमालय के पर्वत
  • 3/5
इस क्षेत्र के रहने वाले हिन्दू लोग अपने पूजापाठ में संकल्प के दौरान में इस हिमालय का जिक्र करते हैं पर बहुत लोग इसका अर्थ नहीं समझ पाते थे. अब जब इस हिमालय के दर्शन हुए तो लोगों को गर्व हुआ कि वह इसी इलाके के रहने वाले वासी है.
Advertisement
इतना साफ मौसम, रक्सौल से दिखे 280 किलोमीटर दूर हिमालय के पर्वत
  • 4/5
इस बारे में स्थानीय निवासी अशोक शर्मा ने बताया कि कई सालों बाद यहां से हिमालय पर्वत के दर्शन हुए हैं. हमारे पूर्वज बताते थे कि हम लोग हिमालय के तराई क्षेत्र में रहते हैं पर आज तक इसके दर्शन मुझे नहीं हुए. आज ऐसा  देखने को हमें मिला.
इतना साफ मौसम, रक्सौल से दिखे 280 किलोमीटर दूर हिमालय के पर्वत
  • 5/5
वहीं इस संबंध में मानव कुमार ने बताया कि हम लोग अपने पूजा पाठ के संकल्प के समय इस हिमालय क्षेत्र में रहने की बात करते हैं पर इसका दीदार हमें आज हुआ है. मौसम साफ होने से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी हिमालय के दर्शन हो रहे हैं.
Advertisement
Advertisement