scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एकता की दिखी मिसाल, रामपुर में हिंदू-मुस्लिम ने साथ मनाया रंगों का त्योहार

एकता की दिखी मिसाल
  • 1/5

होली इस देश में एक मात्र ऐसा त्योहार है जिसमें कोई जात-पात नहीं होता और लोग रंगों में सरोबोर होकर इसका जश्न मनाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के रामपुर में जहां हिंदू- मुस्लिम एकता की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.

एकता की दिखी मिसाल
  • 2/5

होली से पहले रामपुर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने साथ मिलकर फूलों और गुलाल से होली खेली. इतना ही नहीं एक दूसरे को गले लगा कर देश में फैलते नफरत को होली की आग में जलाने का संदेश दिया. रामपुर में हर साल की तरह इस बार भी हिंदू-मुस्लिम ने एक साथ मिलकर यह त्योहार मनाया और देश की अखंडता की शानदार तस्वीर पेश की.

एकता की दिखी मिसाल
  • 3/5

रामपुर के अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान पहुंचे और उनके साथ में हिंदू- मुसलमान सभी लोगों ने मिलकर होली खेली. सभी ने मिलकर फूलों की होली खेली पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर बधाई दी.

Advertisement
एकता की दिखी मिसाल
  • 4/5

वहीं अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने बताया कि मुस्लिम महासंघ एक दशक से फूलों की होली का आयोजन करता आ रहा है. यह चलन हमें सूफी संतों से मिला है जब हम खुशी का इजहार करते हैं तो रंगों से करते हैं. हरा, लाल, नीला, पीला जब यह सब रंग एक जगह इकट्ठा होता है तो होली बनती है. ऐसे ही जब हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई एक जगह इकट्ठा होते हैं तो हिंदुस्तान बनता है. हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तानी परंपराओं को नियमानुसार मनाने की जिम्मेदारी है.

एकता की दिखी मिसाल
  • 5/5

वहीं इस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक मुकेश पाठक ने बताया कि यह पूरा इवेंट अपने आप में एक बहुत शानदार मैसेज लेकर आया है. सब जानते हैं रामपुर में अल्पसंख्यक समाज बहुत ज्यादा रहता है आज सार्वजनिक जगह पर हमारी मुस्लिम बहनें बच्चे और हिंदू समाज के लोग सब एक जगह होली खेल रहे हैं तो इससे शानदार नजारा कोई हो नहीं सकता.

Advertisement
Advertisement