scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पाकिस्तान: सिंध के एक हिंदू युवक ने बकरी से रचाई शादी, अब ढूंढ रही पुलिस

goat
  • 1/6

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. सिंध के मीरपुरखास जिले के डिगरी शहर में भील समुदाय के एक युवक ने एक बकरी से शादी कर ली जिसे देखकर लोग चौंक पड़े. (सांकेतिक तस्वीर)

goat
  • 2/6

पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज के मुताबिक, मीरपुरखास के डिगरी में इंसान की शादी बकरी से कराई गई है. हिंदू युवक की बकरी से शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. (तस्वीर - ARY NEWS)

goat
  • 3/6

पुलिस के मुताबिक भील समुदाय के युवक ने भी हिंदू धार्मिक रीति से बकरी के साथ सात फेरे लिए. पुलिस ने कहा कि घटना डिगरी के पास मंदरानवाला गांव की है. शादी समारोह में युवक के परिजन भी मौजूद थे.  (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
goat
  • 4/6

पुलिस का कहना है कि शादी का इंतजाम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.  (सांकेतिक तस्वीर)
 

goat
  • 5/6

बता दें कि इससे पहले ब्राजील में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने भी बकरी से शादी करने का दावा किया था और कहा था कि उसके पास बकरी से शादी करने का पर्याप्त कारण था.  (सांकेतिक तस्वीर)

goat
  • 6/6

कुछ साल पहले उत्तराखंड के धनोल्टी में बकरियों की शादी के लिए बकरी स्वयंवर का आयोजन किया गया था और पूरी रीति रिवाजों के साथ बकरियों का स्वयंवर कराने का दावा किया गया था.  (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement