फिल्म कॉल मी बाय योर नेम के सहारे सुर्खियां हासिल करने वाले हॉलीवुड एक्टर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अपने लुक्स और रिलेशनशिप्स के चलते काफी चर्चा में रहने वाले आर्मी का एक डार्क साइड सामने आया है. सोशल मीडिया पर आर्मी के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ मैसेज वायरल हो रहे हैं जिनमें ये एक्टर अपने आपको आदमखोर बता रहा है. आर्मी पर आरोप है कि उन्होंने ये मैसेजेस अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भेजे हैं. इन मैसेज में लिखा था कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के पैरों की उंगलियां काटकर अपनी जेब में लेकर घूमना चाहते हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इन मैसेजेस में लिखा था- मैं शत प्रतिशत एक आदमखोर हूं. मैं तुम्हें खाना चाहता हूं और मुझे तुम्हारा खून पीने की जरूरत महसूस होती है. इसके अलावा भी आर्मी के कुछ मैसेज वायरल हो रहे हैं जिनमें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को अपना गुलाम बनाने की बात कह रहे हैं. इस विवाद के चलते आर्मी ने एक एक्शन कॉमेडी फिल्म शॉटगन वेडिंग को भी छोड़ दिया है. इस फिल्म में वे जेनिफर लोपेज के साथ काम करने वाले थे. उन्होंने इस फिल्म में काम ना करने की वजहों के बारे में बात करते हुए कहा कि वे अपने खिलाफ हो रहे ऑनलाइन अटैक के चलते फिल्म छोड़ रहे हैं.
ये मैसेजेस एक महिला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. हाउस ऑफ एफी नाम के इस अकाउंट पर आर्मी के ब्लू टिक अकाउंट से मैसेज देखे जा सकते हैं. इसके अलावा इस अकाउंट पर वॉइसनोट्स भी शेयर किए गए हैं. इस मामले में हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थ्रोन ने आर्मी को सपोर्ट किया है. उन्होंने इन स्क्रीनशॉट्स को फेक बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा- उन्हें और उनके परिवार को अकेला छोड़ दीजिए. वो नरभक्षी या आदमखोर नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता है. वही राइटर जेसिका हेनरिके ने आर्मी को कसूरवार बताते हुए कहा कि ये मैसेजेस एकदम सही हैं.
हालांकि इससे पहले भी ये एक्टर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. प्लेबॉय मैगजीन के साथ इंटरव्यू में आर्मी ने कहा था कि मुझे पैशनेट मोमेंट्स के दौरान अपने साथी का गला दबाना और उसके बाल खींचना पसंद है. इसके अलावा उन्होंने सात साल पहले एल मैगजीन के साथ बातचीत में कहा था कि उनकी एक लवर ने उन्हें चाकू से काटने की कोशिश भी की थी. आर्मी ने कहा था- 'वो मुझसे बोली थी कि सच्चे प्यार में दर्द और जख्म होता है. लेकिन तुम्हारे किसी तरह के जख्म नहीं हैं. इसके बाद उसने मुझे चाकू से काटने की कोशिश की थी. मैं हैरान हो गया था और कुछ समय बाद हमारा ब्रेकअप हो गया था.'
आर्मी अमेरिका के एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. साल 2010 में इस स्टार की शादी एलिजाबेथ चैंबर्स से हुई थी. हालांकि दस साल बाद यानि 2020 में नेटफ्लिक्स की फिल्म रेबेका के रिलीज होने के बाद दोनों के रिश्तों में परेशानियां आने लगी थीं और दोनों ने जुलाई 2020 में अलग होने का फैसला कर लिया था. इसके बाद से वे कई महिलाओं के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.