scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रोड रेज: हॉलीवुड एक्टर के भाई ने व्यक्ति को मार-मारकर किया अधमरा, मिली 5 साल की सजा

James mcavoy
  • 1/5

हॉलीवुड स्टार जेम्स मेकॉय के भाई को स्कॉटलैंड में रोड रेज की घटना के बाद पांच साल की सजा सुनाई गई है. जेम्स हालांकि कभी अपने भाई से मिले नहीं हैं. 31 साल के डोनाल्ड मेकॉय और उनके एक दोस्त ने 57 साल के शख्स को बुरी तरह पीट-पीटकर अधमरा कर मरने के लिए छोड़ दिया था. हालांकि माइकी नाम के इस व्यक्ति ने डोनाल्ड की अटैक से पहले तस्वीर मोबाइल में क्लिक कर ली थी और ये फोटो इस केस में अहम सबूत साबित हुई. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

James mcavoy
  • 2/5

दरअसल डोनाल्ड अपने दोस्त के साथ फोर्ड फोकस कार में जा रहा था. इस कार को डोनाल्ड का दोस्त चला रहा था. अचानक माइकी की वैन डोनाल्ड की गाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद डोनाल्ड का दोस्त उसे ब्लेड से मार रहा था वही डोनाल्ड उनके सर और बॉडी पर डंडे मार रहा था. इस शख्स को बुरी तरह घायल करने के बाद और माइकी की कार के टायर की हवा निकालने के बाद दोनों भाग गए थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

James mcavoy
  • 3/5

माइकी ने बताया कि वे लोग मेरी तरफ आने लगे और मैंने इंश्योरेंस के लिए एक हमलावर की तस्वीर क्लिक कर ली थी. उसके बाद दोनों मुझसे मोबाइल मांगने लगे और मुझ पर बुरी तरह से हमला किया. हालांकि माइकी ने मोबाइल नहीं दिया और पुलिस ने इस तस्वीर के सहारे सीनियर क्रिमिनल डोनाल्ड को पहचाना. उस पर इससे पहले भी कई केस चल रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
James mcavoy
  • 4/5

माइकी पोलिश रोड्स का कर्मचारी था और सुबह 7.15 बजे अपनी शिफ्ट के लिए निकला था. हालांकि इस भयानक हमले के बाद उनके सर और मुंह से खून निकल रहा था और शरीर पर कई जगह जख्म हो गए थे. उन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स का कहना था कि अगर उसे समय पर अस्पताल नहीं लाया जाता तो माइकी की मौत भी हो सकती थी. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

James mcavoy
  • 5/5

माइकी ने बताया कि वे इस हमले के बारे में रोज सोचते हैं और इस अटैक के बाद उनके मानसिक हालात खराब हुए हैं हालांकि वे स्कॉटलैंड छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बुरे लोग हर जगह होते हैं. मैं खुश हूं कि इस शख्स को पकड़ लिया गया है और हमें न्याय मिला है. इस मामले में ग्लासगो की अदालत ने डोनाल्ड को चार साल और 10 महीनों की सजा सुनाई है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement