scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फिल्म के पोस्टर में फिगर से हुई छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने विरोध कर तस्वीर हटवाई

रोसामंड पाइक
  • 1/5

इंटरनेट और फोटोशॉप के दौर में मॉडल्स और एक्टर्स की तस्वीरों के साथ अक्सर बदलाव कर उन्हें परफेक्ट बनाने की कोशिश की जाती है. हालांकि जब एक फिल्म प्रोडक्शन ने ब्रिटिश एक्ट्रेस रोसामंड पाइक की तस्वीरों के साथ छेड़खानी करनी चाही तो उन्होंने इसे लेकर कई सवाल खड़े कर दिए

रोसामंड पाइक
  • 2/5


42 साल की सुपरस्टार एक्ट्रेस रोसामंड पाइक की अपकमिंग फिल्म जॉनी इंग्लिश के पोस्टर के लिए उनकी क्लीवेज को बड़ा बनाया गया है जिसे लेकर रोसामंड को आपत्ति है. उन्होंने केली क्लार्कसन शो पर इस बारे में बात करते हुए कहा कि जॉनी इंग्लिश के पोस्टर के लिए मेरी चेस्ट को काफी स्टाइलिश और शानदार दिखाया है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है. 

रोसामंड पाइक
  • 3/5


फिल्म गॉन गर्ल और आई केयर ए लॉट जैसी फिल्मों से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकीं पाइक ने कहा कि इंस्टाग्राम और फोटोशॉप के दौर में हमारी कई तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जाती रही है और हम इन चीजों पर ध्यान ही नहीं देते हैं.  इस तरह की हरकतों से लोग अपने चेहरे और शरीर को लेकर गलत धारणाएं पाल सकते हैं.

Advertisement
रोसामंड पाइक
  • 4/5


पाइक, जॉनी इंग्लिश के फोटोशॉप पोस्टर से इतना नाराज थीं कि उन्होंने फिल्म से जुड़े लोगों से बात कर इस पोस्टर को हटवा दिया है. वे इस फिल्म में केट का किरदार निभा रही हैं जो एक बिहेवियरल साइकोलॉजिस्ट हैं. इस फिल्म में उनके साथ मिस्टर बीन के तौर पर दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर चुके एक्टर रोवन एटकिंसन भी नजर आएंगे. 

रोसामंड पाइक
  • 5/5

इसके अलावा फिल्म रेडियोएक्टिव में वे महान फिजिसिस्ट मैरी क्यूरी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म के एक पोस्टर में उनकी आंखों का रंग भी बदल दिया गया था. इससे पहले ब्रिटिश एक्ट्रेस कीरा नाइटली ने भी एक फिल्म पोस्टर को देखने के बाद आपत्ति जताई थी कि उनके बॉडी फिगर को फोटोशॉप के सहारे बदला गया है. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement