scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इंटीमेट सीन के दौरान बेहद असहज हो गई थीं ये एक्ट्रेस, रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

सलमा हायक
  • 1/6

मेक्सिको की सुपरस्टार अभिनेत्री सलमा हायक ने हाल ही में बताया कि वे फिल्म डेस्पेराडो के सेक्स सीन के दौरान बेहद असहज महसूस कर रही थीं और वे इस सीन के दौरान लगातार रो रही थीं. सलमा ने ये बात डैक्स शेपर्ड और मोनिका पैडमेन के पॉडकास्ट 'आर्मचेयर एक्सपर्ट' पर कही. वे इस पॉडकास्ट पर अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने पहुंची हैं

सलमा हायक
  • 2/6


उन्होंने कहा कि जब मैंने ये फिल्म साइन की थी तो फिल्म में कोई भी इंटीमेट सीन नहीं था. लेकिन जब स्टूडियो ने हमारी केमिस्ट्री देखी थी तो उन्होंने इस सीन के लिए डिमांड की थी. हालांकि मेरे लिए वो बेहद मुश्किल सीन था. उस सेक्स सीन की शूटिंग के दौरान वहां सिर्फ मैं, एंटोनियो, उनकी वाइफ और फिल्म की प्रोड्यूसर एलिजाबेथ और फिल्म के डायरेक्टर मौजूद थे.

एंटोनियो बन्डारेस
  • 3/6

फिल्म फ्रीडा के लिए ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकीं सलमा ने हॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल करने से पहले मेक्सिको के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जब हम ये सीन शूट कर रहे थे तो मुझे रोना आ गया था. उन्होंने कहा कि मैं अपने तौलिये को नहीं छोड़ रही थी. वे मुझे हंसाने की कोशिश करते और उसे दो सेकेंड्स के लिए मुझसे ले लेते लेकिन मैं फिर से रोना शुरू कर देती. 

Advertisement
सलमा हायक
  • 4/6


सलमा ने कहा था कि मैं सेट पर रोने से काफी शर्मिंदा भी महसूस कर रही थी और एंटोनियो ने मुझे कहा था कि उन्हें बहुत बुरा लग रहा है. सेट पर मौजूद लोग मुझे काफी कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश कर रहे थे और डायरेक्टर ने भी इन सीन्स के लिए मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला था. लेकिन इसके बावजूद वे इन सीन्स के दौरान सहज महसूस नहीं कर रही थीं. 

सलमा हायक
  • 5/6

कोलंबिया पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमा ने एक बुकस्टोर की मालिक केरोलिना का रोल निभाया था.  सलमा ने ये भी बताया कि जब उनका परिवार उनके साथ फिल्म देखने के लिए गया था तो वे इस इंटीमेट सीन के आने से पहले अपनी फैमिली को बाहर ले गई थीं और जब ये सीन खत्म हुआ था तब वे अपने परिवार को वापस थियेटर में ले आई थीं. 

सलमा हायक
  • 6/6

गौरतलब है कि फिल्म के एक्टर एंटोनियो और सलमा आज भी अच्छे दोस्त हैं और वे इस फिल्म के बाद 5 फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं उस सीन को लेकर काफी डरी हुई थी. मैंने ऐसे सीन्स पहले कभी नहीं किए थे और मैं लगातार अपने पिता और भाई के बारे में सोच रही थी. क्या वो इन्हें देखकर परेशान होंगे? पुरुषों के साथ ऐसा नहीं है. उन्हें शेम नहीं किया जाता है. 

Advertisement
Advertisement