scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हॉलीवुड स्टार का बयान, मर्द डायरेक्टर के साथ नहीं करूंगी इंटीमेट सीन्स की शूटिंग

कीरा नाइटले
  • 1/5


मशहूर ब्रिटिश एक्ट्रेस कीरा नाइटले ने कहा है कि वे अब पुरूष डायरेक्टर्स के साथ सेक्स सीन्स की शूटिंग से परहेज करेंगी. ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस और द इमिटेशन गेम जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुकीं और दो बार ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी कीरा ने चैनल कनेक्ट पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा है कि अगर जरूरत हुई तो वे महिला डायरेक्टर के साथ ही ऐसे सीन्स शूट करने में कंफर्टेबल होंगी.  

कीरा नाइटले
  • 2/5

उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'अगर मुझे लगता है कि मैं किसी ऐसी महिला का किरदार निभा रही हूं जिसकी यात्रा में इंटीमेट सीन्स और लव सीन्स शामिल हैं तो मैं ऐसी फिल्म किसी महिला फिल्ममेकर के साथ करना चाहूंगी. ऐसा नहीं है कि मैं पुरूष फिल्ममेकर्स को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध लगा रही हूं लेकिन मेरे हिसाब से मैंने उनके साथ काफी काम कर लिया है और अब मैं मेल गेज के साथ सहज नहीं हूं.' 

कीरा नाइटले
  • 3/5

35 साल की कीरा शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. वे इससे पहले भी हॉलीवुड फिल्मों में सेक्स सीन्स शूट कर चुकी हैं. इनमें आफ्टरमैथ और एटोन्मेंट जैसी फिल्में शामिल हैं. कीरा ने कहा इसके बावजूद मैं ये भी कहना चाहूंगी कि कुछ फिल्मों में सेक्स सीन्स काफी एस्थेटिक, आर्टिस्टिक और फिल्म की स्क्रिप्ट का जरूरी हिस्सा होते हैं लेकिन अब समय बदल चुका है. मैं अब अपनी बॉडी को लेकर बेहद प्राउड महसूस करती हूं. इस शरीर ने दो बच्चे दिए हैं और अब मैं फिल्म के क्रू के सामने ऐसे सीन्स को लेकर सहज महसूस नहीं करती हूं. 

Advertisement
कीरा नाइटले
  • 4/5


गौरतलब है कि इससे पहले भी कीरा सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने कहा था कि वे फिल्मों में न्यूड सीन्स नहीं करेंगी. मार्च 2020 में उन्होंने कहा था कि वे अब फिल्मों में ऐसे सीन्स नहीं करेंगी क्योंकि वे नहीं चाहती कि उनकी फिल्मों के सीन पॉर्न साइट का हिस्सा बन जाएं. फाइनेंशियल टाइम्स के साथ बातचीत में कीरा ने कहा था कि जब मैं युवा थी तो मैं इन सीन्स के साथ सहज थी लेकिन अब काफी कुछ बदल गया है.

कीरा नाइटले
  • 5/5


उन्होंने आगे कहा कि पहले ये होता था कि आप इंटीमेट सीन्स को फिल्म के क्रू के साथ मैनेज कर लेते थे और वो सही भी था लेकिन आज का दौर ऐसा है कि आप ऐसे सीन्स को तोड़-मरोड़ कर कुछ नया बना सकते हो और उसे पॉर्न साइट पर भेज सकते हैं.  गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड में फिल्ममेकर्स ने इंटीमेट सीन्स को लेकर प्रोग्रेसिव रवैया अपनाया है और कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज में को-ऑर्डिनेटर्स होते हैं जो ये सुनिश्चित करते हैं कि जो एक्टर्स ऐसे सीन्स का हिस्सा हैं, वे पूरी तरह से सहज हैं या नहीं. 

Advertisement
Advertisement