scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मशहूर एक्ट्रेस का पैनसेक्शुएल होने का ऐलान, कहा- प्यार के लिए जेंडर नहीं देखती

Hollywood actress pansexual
  • 1/8

कुछ समय पहले ही हॉलीवुड के स्टार एक्टर एलियट पेज (Elliot Page) अपनी ट्रांसजेंडर सर्जरी (Transgender surgery) के बाद सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे. अब हॉलीवुड एक्ट्रेस मे व्हीटमेन (Mae Whitman) ने अपनी सेक्शुएलिटी (Sexuality) को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. व्हिटमेन ने बताया है कि वे पैनसेक्शुएल (Pansexual) हैं और रिलेशनशिप के लिए उनके लिए जेंडर (Gender) महत्वपूर्ण फैक्टर नहीं है. 

Hollywood actress pansexual
  • 2/8

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मुझे पता है कि कई लोगों को शायद पता नहीं होगा कि पैनसेक्शुएल क्या होता है. इसका मतलब है कि मैं किसी भी जेंडर के शख्स के साथ प्यार में पड़ सकती हूं. मुझे लगता है कि पैनसेक्शुएल ऐसी कैटेगिरी है जिसमें मैं अपने आपको फिट पाती हूं और मैं इस कम्युनिटी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूं.

Hollywood actress pansexual
  • 3/8

गौरतलब है कि पैनसेक्शुएल लोगों को जेंडर-ब्लाइंड भी कहा जाता है क्योंकि इन लोगों के लिए रोमैंटिक रिलेशनशिप के लिए जेंडर मायने नहीं रखता है. रोलिंग स्टोन्स मैगजीन के अनुसार, पैनसेक्शुएल वो लोग होते हैं जो किसी भी जेंडर से इमोशनली या फिजिकली आकर्षित हो सकते हैं.

Advertisement
Hollywood actress pansexual
  • 4/8

मैगजीन के अनुसार, पैनसेक्शुएल लोग सामान्य जेंडर वाले लोगों से, ट्रांसजेंडर्स और जेंडर को मान्यता ना देने वाले लोगों से भी अट्रेक्ट हो सकते हैं. ग्रीक भाषा में 'पैन' को 'सभी' कहा जाता है और वही से इसका प्रीफिक्स लिया गया है. 33 साल की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में डिज्नी चैनल की सीरीज द आउल हाउस की भी तारीफ की क्योंकि इस सीरीज में एलजीबीटीक्यू समुदाय को सकारात्मक तरीके से दिखाया गया है. 

 

 

Hollywood actress pansexual
  • 5/8

उन्होंने कहा कि मैं द आउल हाउस जैसे शो में छोटा सा रोल निभाकर बेहद प्राउड महसूस कर रही हूं. गौरतलब है कि व्हिट्मैन ने अरेस्टेड डेवलेपमेंट और पैरेंटहुड जैसे शोज के सहारे मेनस्ट्रीम सफलता हासिल करने में कामयाब रही थीं. 

Hollywood actress pansexual
  • 6/8

व्हिटमैन का जन्म अमेरिका के शहर लॉस एजेंलेस में हुआ था. वे एक्ट्रेस होने के साथ ही सिंगर भी हैं. उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने छह साल की उम्र में साल 1994 में आई फिल्म व्हेन ए मैन लव्ज ए वुमेन में काम किया था. 

Hollywood actress pansexual
  • 7/8

उन्हें फिल्म वन फाइन डे, इंडीपेंडेंस डे और होप फ्लोट्स जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स निभाने के लिए भी नोटिस किया गया था. इसके अलावा वे टीवी सीरियल JAG में भी अपने रोल से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. ये शो साल 1998 में रिलीज हुआ था और इस शो के तीन सीजन रिलीज हुए थे. (Mae whitman, Taylor swift/getty images)

Hollywood actress pansexual
  • 8/8

कुछ समय पहले व्हिट्मैन के लोकप्रिय शो गुड गर्ल्स को कैंसिल किया गया था. ये शो चार सीजन तक दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा था. गुड गर्ल्स की प्रोडक्शन टीम भी उम्मीद कर रही थी कि वे जल्द ही इस शो के पांचवें सीजन पर काम करना शुरू करेंगे. हालांकि एनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक दिक्कतों के चलते इस शो का भविष्य अधर में है. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty images)ं

Advertisement
Advertisement