scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू

कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 1/10
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आखिरकार 8 जवानों (दो अलग-अलग हमले) की शहादत का बदला ले ही लिया. सेना और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया. रियाज नायकू सुरक्षाबलों की लिस्ट में A++ कैटिगिरी का आतंकी था और इसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 2/10
सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए रियाज नायकू के एक शिक्षक से खूंखार आतंकी बनने तक की कहानी बेहद अहम है. रिपोर्ट के मुताबिक रियाज नायकू कश्मीर घाटी में कभी गणित (Maths) का टीचर हुआ करता था लेकिन सिर्फ 35 साल की उम्र में वो हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया.
कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 3/10
नायकू के हिज्बुल ज्वाइन करने के बाद यह आतंकी संगठन कश्मीर घाटी में और तेजी से सक्रिय होने लगा. अपनी छवि की बदौलत नायकू ने कश्मीर के भटके हुए युवाओं को अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया और आतंकियों की फौज खड़ी कर दी.
Advertisement
कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 4/10
घाटी में नायकू सुरक्षाबलों के हिटलिस्ट में आ गया तो उसके पिता ने बीते साल इंटरव्यू में बताया था कि उनका बेटा इंजीनियर बनना चाहता था. इसी वजह से उस मैथ्स (गणित) बेहद पसंद था और उसे कंस्ट्रक्शन के काम में भी रुचि थी. नायकू के पिता ने बताया था कि जिस दिन उसके बेटे का कदम आतंक की राह पर पड़ा उसी दिन से उन्होंने उससे सभी रिश्ते तोड़ लिए और बेटे को मरा हुआ मान लिया.
कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 5/10
उसके पिता ने साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि नायकू के 12वीं में 600 में से 464 नंबर आए थे जिसके बाद वो एक निजी स्कूल में मैथ का टीचर बन गया था.

कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 6/10
नायकू के आतंकी बनने की कहानी साल 2010 में उस वक्त शुरू हुई जब एक हिंसक प्रदर्शन के दौरान 17 साल के नाबालिग युवक की आंसू गैस का गोला लगने से मौत हो गई. उस प्रदर्शन के बाद घाटी में पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा जिसमें नायकू भी शामिल था.
कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 7/10
नायकू साल 2012 में जेल से बाहर आया लेकिन तब तक वो एक गणित टीचर से आतंकी में परिवर्तित हो चुका था. साल 2012 में जेल से बाहर निकलने के बाद उसने भोपाल यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन के नाम पर अपने पिता से 7 हजार रुपये लिए. इसके बाद से नायकू अचानक गायब हो गया और करीब एक महीने बाद उसके आतंकी बन जाने की खबर सामने आई.
कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 8/10
नायकू पर ही कश्मीर घाटी में अपहरण दिवस की शुरुआत करने का आरोप लगा था. साउथ कश्मीर में उसने आतंक की ट्रेनिंग लेने के बाद 6 पुलिसवालों के घर से 11 परिजनों को अगवा कर लिया था जिसे बाद में सुरक्षाबलों के दबाव में उसे छोड़ना पड़ा था. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 9/10
साल 2016 में जब सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घाटी में आतंक का पर्याय बन चुके बुरहान वानी को मार गिराया था तो उसके बाद नायकू घाटी में आतंक का नया चेहरा बनकर उभरा था. बीते साल आतंकी सबजार भट के मारे जाने के बाद हिज्बुल ने उसे अपना कमांडर नियुक्त किया था.
Advertisement
कैसे एक टीचर से हिज्बुल का टॉप कमांडर बन गया आतंकी रियाज नायकू
  • 10/10
बीते साल नायकू उस वक्त भी सुर्खियों में आया था जब उसने एक वीडियो जारी कर कश्मीरी पंडितों का घाटी में स्वागत किया था. उसने कहा था कि वो लोग पंडितों के दुश्मन नहीं है. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

Advertisement
Advertisement