बंगाल की खाड़ी से 25 नवंबर को उठा फेंगल तूफान 30 नवंबर की शाम 7:30 बजे पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया. इसकी वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव हो गया और पेड़ उखड़ गए. तस्वीरों में देखिए, फेंगल तूफान का क्या असर पड़ा.
फेंगल तूफान के बाद पुडुचेरी की सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया. रविवार को एक यात्री को जलमग्न सड़क पर चलते हुए देखा गया. तूफान की वजह से भारी बारिश और तेज हवाएं आईं, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए. सड़कों पर पानी भरने से वाहन फंसे हुए हैं और यातायात में कठिनाई हो रही है.
फेंगल तूफान के बाद पुडुचेरी में एक आदमी जलमग्न सड़क पर चलते हुए देखा गया. रविवार को आए इस तूफान के बाद शहर के कई इलाकों में भारी बारिश और जलभराव हुआ.
फेंगल तूफान के बाद तमिलनाडु के चेंगलपत्तू में जलभराव के बीच सेना के जवान स्थानीय निवासियों को राहत सामग्री प्रदान करते हुए नजर आए. तस्वीरों में देखिए, कैसे सेना ने लोगों की मुश्किलों को कम करने की कोशिश की। (पीटीआई फोटो)
वहीं इस तूफान में तेज हवाओं का भी असर देखा गया. यह तस्वीर चेन्नई की है, जहां एक शख्स अपने बाइक को उठा रहा है, जो फेंगल तूफान के बाद मरिना बीच के पास रेत से ढकी सड़क पर चलते समय फिसल गई थी.
इस तूफान का हल्का-फुल्का असर बेंगलुरु में भी देखने को मिला, जहां ठंड में इज़ाफा हो गया और हल्की बारिश से बचने के लिए लोग बेंगलुरु के विधनसौधा के पास हूडी पहनकर बाहर निकले. (फोटो-पीटीआई/शैलेन्द्र भोझक)
फेंगल तूफान के बाद जलभराव इतना बढ़ गया कि लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. ये तस्वीर पुडुचेरी की है, जहां एक व्यक्ति जलमग्न सड़क पर से पानी में गुजर रहा है. (फोटो-पीटीआई)