scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सांसद बोले- पत्नी से 8 साल से नहीं बना शारीरिक संबंध, एक्ट्रेस पत्नी ने मांगे- 15 करोड़

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 1/11

ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल के बीच का विवाद इन दिनों चर्चा में है. शादी के बाद भी दोनों का रिलेशन अनसुलझी पहेली बना हुआ है. कपल ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए हैं. मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है और बात तलाक पर आकर टिक गई है.

कुछ दिन पहले इस स्टार कपल के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई थी कि कोर्ट तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था और कहना पड़ा कि सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से बचें. असल में एक्टर से सांसद बने अनुभव मोहंती का कहना है कि शादी के 8 साल होने के बावजूद उनका पत्नी से शारीरिक संबंध नहीं बना. उन्होंने तलाक की मांग की है. लेकिन उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और शारीरिक यातना के आरोप लगाए हैं और हर्जाने के तौर पर 15 करोड़ रुपये की मांग की है.

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 2/11

उड़िया इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी के सांसद पति अनुभव मोहंती भले ही फिल्मों से इतर राजनीति में ऊंचाइयां छू रहे हों, लेकिन विवाद है कि उनका पीछा नहीं छोड़ रहा. वर्षा और अनुभव के बीच चल रहा तलाक का केस सुर्खियों में हैं. 

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 3/11

बता दें कि 40 साल के अनुभव मोहंती ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी से केंद्रपाड़ा सीट से सांसद हैं. 2014 में उनकी वर्षा प्रियदर्शिनी (37) से शादी हुई थी. शादी के कुछ बाद सालों तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में खटास आ गई. इस खटास ने पारिवारिक कलह का रूप ले लिया और दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. 
 

Advertisement
Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 4/11

इस बीच दोनों के रिश्ते में उस वक्त अहम मोड़ आया, जब साल 2020 में मोहंती ने दिल्ली की एक कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. मोहंती अपनी पत्नी वर्षा से अलग होना चाहते थे. सुनवाई के बाद मार्च 2021 में कोर्ट ने इस केस को ओडिशा के कटक में ट्रांसफर कर दिया.   

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 5/11

इस दौरान मोहंती ने सोशल मीडिया के जरिए पत्नी वर्षा पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. उन्होंने यह तक कह दिया कि बीते 8 सालों में उनके और वर्षा के बीच कभी संबंध नहीं बने. बकौल मोहंती उनकी पत्नी वर्षा उन्हें अपने साथ यौन संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की इजाजत ही नहीं देती हैं. 
 

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 6/11

मोहंती ने कहा कि वर्षा के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के कई प्रयासों के बाद भी मुझे हमेशा निराशा मिली. उन्होंने यह भी कहा कि वर्षा उनके घर में पारिवारिक कलह का कारण हैं और उनके कारण उनकी निजी और राजनीतिक लाइफ प्रभावित हो रही है. 

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 7/11

मोहंती के वीडियो जारी कर पत्नी पर आरोप लगाने के बाद वर्षा प्रियदर्शिनी ने भी मोर्चा खोल दिया. वर्षा ने साल 2020 में मोहंती पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज करा दिया. वर्षा ने कहा कि मोहंती नशेबाज हैं और उनके कई महिलाओं के साथ संबंध हैं. 

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 8/11

एक्ट्रेस वर्षा ने सांसद मोहंती पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. साथ ही मुआवजे के रूप में 15 करोड़ रुपये की मांग की. इतना ही नहीं वर्षा ने घर के किराए और रखरखाव के लिए भी 70,000 रुपये हर महीने देने की मांग की. 
 

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 9/11

एक तरफ दोनों का कोर्ट में केस चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ आरोपों का दौर भी जारी रहा. ऐसे में ओडिशा हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और मई 2022 में अनुभव मोहंती को आदेश दिया कि वे तलाक की कार्यवाही के दौरान अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी के खिलाफ किसी भी मीडिया पर कोई भी वीडियो या टिप्पणी पोस्ट करने से परहेज करें.

Advertisement
Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 10/11

फिलहाल, अब कटक जिले की एसडीजेएम कोर्ट ने वर्षा प्रियदर्शिनी को पति अनुभव मोहंती का घर खाली करने का निर्देश दिया है. 

Varsha Priyadarshini And Anubhav Mohanty
  • 11/11

साथ ही कोर्ट ने मोहंती को हर महीने वर्षा को 30,000 रुपये की आर्थिक मदद देने का भी निर्देश दिया है. वहीं, हाई कोर्ट में वर्षा और अनुभव के बीच तलाक का केस अभी चल रहा है. 

Advertisement
Advertisement