नाबालिग बच्चियों के साथ सालों तक बलात्कार करने के आरोपी में भोपाल के अख़बार मालिक प्यारे मियां से पूछताछ के दौरान एसआईटी (SIT) को 40 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज़ बरामद हुए हैं. पुलिस को प्यारे मियां से दो दर्जन से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, प्यारे मियां पिछले कई सालों से अपने अख़बार की आड़ में अवैध संपत्तियों को बेचने और ख़रीदने के धंधे में संलिप्त था.