scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया काला साम्राज्य

बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 1/10
नाबालिग बच्चियों के साथ सालों तक बलात्कार करने के आरोपी में भोपाल के अख़बार मालिक प्यारे मियां से पूछताछ के दौरान एसआईटी (SIT) को 40 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज़ बरामद हुए हैं. पुलिस को प्यारे मियां से दो दर्जन से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, प्यारे मियां पिछले कई सालों से अपने अख़बार की आड़ में अवैध संपत्तियों को बेचने और ख़रीदने के धंधे में संलिप्त था.
बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 2/10
नब्बे के दशक में भोपाल से अपना छोटा सा अफकार नाम का अख़बार निकालने वाला प्यारे मियां कैसे इतना बड़ा अपराधी बन गया? कैसे इसने भोपाल और इंदौर में 40 से अधिक संपत्तियां ख़रीद लीं और कैसे ये कई सालों तक नाबालिग बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा?
बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 3/10
इस मामले की तह तक जाने के लिए गठित एसआईटी की मानें तो प्यारे मियां पहले ग़रीब घरों की बच्चियों को छोटी उम्र में बहला-फुसलाकर परवरिश के बहाने अपने घर बुलाता था और उनका यौन शोषण करने के बाद उनके परिवार वालों को अपने पैसे और ताकत से डराता था.
Advertisement
बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 4/10
बालिग होने पर प्यारे मियां इन बच्चियों की शादी भी करवाता था और इस तरह कई नाबालिग लड़कियों को एक ही समय में अपना शिकार बनाता था. प्यारे मियां की हवस की शिकार हुई 6 नाबालिग लड़कियों ने अभी तक पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करवाए हैं.
बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 5/10
एसआईटी के मुताबिक, प्यारे मियां ने पिछले एक दशक में 40 से अधिक नाबालिग लड़कियों का शोषण किया है.

बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 6/10
एसआईटी चीफ ने बताया, “प्यारे मियां बहुत छोटी उम्र में ही ग़रीब घरों की बच्चियों को अपने चंगुल में फंसा लेता था और फिर उनका शारीरिक शोषण करता था. इन लड़कियों के बालिग़ होने पर वह दूसरी नाबालिग लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाता था.”

बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 7/10
भोपाल जिला प्रशासन ने अभी तक प्यारे मियां के खिलाफ अपनी कार्रवाई में उसके दो शादी हॉल और एक अवैध तरीके से बनाई गई रिहायशी बिल्डिंग को गिराया है. प्यारे मियां के पास भोपाल और इंदौर में कई मकानों के कागजात और कई जमीनों के कागजात बरामद हुए हैं.
बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 8/10
पुलिस के मुताबिक, प्यारे मियां कई रसूखदार लोगों के साथ उठता बैठता था और अपने अखबार का फायदा उठाते हुए अपनी पहुंच बनाता था. पुलिस अब इन रसूखदारों की भी जांच कर रही है.
बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 9/10
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैसे प्यारे मियां इतने सालों तक अपराध करता रहा, यह जांच का विषय है लेकिन जो भी लोग इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा.
Advertisement
बच्चियों के बलात्कारी प्यारे मियां ने कैसे खड़ा किया अपना काला साम्राज्य
  • 10/10
प्यारे मियां फिलहाल पिछले 10 दिनों से भोपाल पुलिस की हिरासत में है और पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एवं वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं. इस केस से जुड़े हर मामले में पूछताछ के लिए उसे पुलिस रिमांड में लिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement