scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिहार: टूटी पटरी पर दौड़ने वाली थी हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, किसान ने लाल गमछे से दिया सिग्नल

Howrah-Bikaner Express stop by farmer
  • 1/7

बिहार में दो किसानों की वजह से बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया. किसानों के लाल गमछे का इशारा समझकर हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये, जिससे ट्रेन टूटी पटरी पर दौड़ने से पहले ही रुक गई. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर के साथ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पटरी को तुरंत ही दुरुस्त कराया गया, जिसके बाद 45 घंटे की देरी से ट्रेन गंतव्य स्थल की ओर रवाना की जा सकी.

Howrah-Bikaner Express stop by farmer
  • 2/7

पंडित दीनदयाल जंक्शन और गया रेलखंड के बीच पुसौली रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव गांव के दो किसान अपने खेतों की तरफ रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे. इन किसानों की नजर रेल पटरी पर पड़ी, तो उन्होंने देखा कि पटरी तो टूटी हुई है.

Howrah-Bikaner Express stop by farmer
  • 3/7

जब तक ये किसान पुसौली स्टेशन मास्टर को सूचना देते तब तक अपलाइन का सिग्नल ग्रीन हो चुका था और हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस सामने से आते हुए दिखाई दे रही थी. किसानों ने अपने दिमाग का सही प्रयोग करते हुए कंधे से लाल गमछा उतारा और ट्रेन चालक को खतरे का इशारा करने लगे. 
 

Advertisement
Howrah-Bikaner Express stop by farmer
  • 4/7

चालक ने मामले की गंभीरता से लेते हुए गाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया. जब दोनों किसान प्रेमचंद राम और राम प्रवेश से चालक ने पूछा तो उन्होंने टूटी हुई पटरी दिखाई. इसके बाद स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पीडब्ल्यूआई की टीम के साथ रेल अधिकारी भी पहुंच गए. 

Howrah-Bikaner Express stop by farmer
  • 5/7

तुरंत ही पटरी की मरम्मत शुरू करा दी गई. इस दौरान ये ट्रेन करीब 45 मिनट की देरी से गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो सकी. वहीं स्टेशन मास्टर ने दोनों किसानों की तत्परता देख उनका सम्मान करते हुए माला पहनाई. 

Howrah-Bikaner Express stop by farmer
  • 6/7

पुसौली रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया हावड़ा-बीकानेर ट्रेन अपलाइन से गुजर रही थी, तभी ग्रामीणों ने रेलवे की पटरी टूटी देख लाल गमछा दिखाकर ट्रेन रुकवा ली, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

Howrah-Bikaner Express stop by farmer
  • 7/7

उन्होंने बताया कि पटरी को फिलहाल दुरुस्त कर दिया गया है. गाड़ियों का परिचालन सामान्य रूप से चलता रहेगा. जल्द ही इस क्षेत्र की पूरी पटरी बदल दी जाएगी, जिससे कि आगे चलकर किसी प्रकार की अनहोनी की संभावनाएं न हो. 

Advertisement
Advertisement