कहते हैं जब तक मौत नहीं आती तो फिर कैसे भी जान बच ही जाती है. ऐसा ही एक वाकया स्कॉटलैंड में सामने आया जहां समंदर में एक तैराक के कुछ इंच दूर से 18 फीट लंबी खतरनाक शार्क निकल गई. सांस रोक देने वाला यह दृश्य कैमरे में भी कैद हो गया.
डेली मिरर की खबर के अनुसार, स्कॉटलैंड में शेटलैंड आइलैंड्स के समंदर तट पर रेयान लेथ कुछ दिन बिताने के लिए लिए पहुंचे थे. वह कुछ बास्किंग शार्क को देखना चाहते थे. शार्क यहां पर अपना भोजन खोजने आती हैं जो प्लेंकेटेन के रूप में होता है.
Huge 18ft shark passes within inches of a stunned swimmer off the Scottish coast
ऐसे ही एक दिन वह अपनी बोट से शेटलैंड आइलैंड्स के पास घूम रहे थे. तभी उन्होंने एक जगह लंगर डालकर बोट रोकी और ऊपर से ही शार्क की कुछ फोटो लेने लगे.
कुछ देर बाद वह समंदर में कूद कर तैरने लगे और उनके एक साथी गो प्रो कैमरे से समंदर के अंदर शार्क को शूट कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि रेयान लेथ से कुछ इंच दूर से शार्क जबड़ा फाड़ते हुए निकल गई.