गुजरात के वडोदरा के केलनपुर इलाके में एक निर्माण स्थल पर शनिवार को लगभग 11 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया. लोग उसे देखकर बेहद डर गए. हालांकि उसे बिना नुकसान पहुंचाए लोगों से बचा लिया गया.
वन्यजीवों को बचाने वाली संस्था के अध्यक्ष अरविंद पवार के अनुसार, मगरमच्छ लगभग 10-11 फीट लंबा था और एक खाई में पाया गया था.
पवार ने कहा, "हमें एक बिल्डर से फोन आया कि उसके एक निर्माण स्थल पर मगरमच्छ मिला है. हमने उसे बचाया और वन विभाग को सौंप दिया है."
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मगरमच्छ को पकड़े जाने के बाद उसका मेडिकल चेकअप किया गया. उसके स्वस्थ्य पाए जाने पर उसे बाद में उसके प्राकृतिक आवास पानी में छोड़ दिया गया.