scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना

इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 1/9
दूसरे विश्व युद्ध के वक्त हिटलर की नाजी सेना की ज्यादती का एक और बड़ा सबूत सामने आया है. नाजी सेना ने इंसानों की खाल से एक फोटो एल्बम बनाई थी. यह एल्बम बनाने में इंसान के खाल के साथ बालों का भी उपयोग किया गया था. अभी यह एल्बम पोलैंड के एक एंटीक बाजार से मिली है. (फोटोः ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम )
इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 2/9
इंसानी खाल से बनी इस एल्बम को ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम के प्रबंधन को सौंप दिया गया है. यह पोलैंड के एक पुराने सामानों के बाजार से मिली.
इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 3/9
बताया जा रहा है कि इंसानी खाल से बनी यह फोटो एल्बम जर्मनी के बचेनवाल्ड स्थित नाजी कंसेंट्रेशन कैंप में मारे गए यहूदियों के खाल से बनाई गई थी. (फोटोः ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम )
Advertisement
इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 4/9
ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम के कर्मचारियों ने बताया कि जब उन्हें यह एल्बम मिली तो उसमें एक टैटू, बाल और इंसानी खाल की बदबू आई. जब उन्होंने जांच की तो यह बात पुख्ता हो गई कि यह फोटो एल्बम इंसानी खाल से बनी है. (फोटोः ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम )
इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 5/9
1937 में हिटलर की नाजी सेना द्वारा बनाए गए इस कंसेंट्रेशन कैंप को अत्याचार और प्रताड़ना के लिए जाना जाता था. कहा जाता है कि इस कैंप में जो भी यहूदी गया वह जिंदा लौटकर नहीं आया. (फोटोः ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम )
इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 6/9
इस कैंप का कमांडेंट कार्ल ओट्टो कोच था. लेकिन कैंप में मौजूद यहूदियों की हत्याओं की जिम्मेदार उसकी पत्नी इल्से कोच थी. इल्से कोच पुरुष यहूदी कैदियों को प्रताड़ित कराती थी. (फोटोः ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम )
इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 7/9
इल्से कोच यहूदी पुरुष कैदियों के शरीर पर विशेष प्रकार का टैटू बनवाती थी. फिर उनकी खाल निकलवाकर उसे अलग-अलग डिजाइन में बदलकर एल्बम बनाने के लिए देती थी. फोटो में दिख रहे हैं इंसानी खाल, खाल पर बने हुए टैटू, इंसानी खोपड़ी, फेफड़े व अन्य अंग. (फोटोः ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम )
इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 8/9
सिर्फ इतना ही नहीं, इल्से कोच इन इंसानी खालों से लैंपशेड, किताबों की जिल्द, टेबल कवर आदि बनवाती थी. दूसरे विश्व युद्ध के बाद इल्से कोच के खिलाफ कोर्ट केस भी हुआ था. जहां उसने बताया था कि वह नाजी डॉक्टर एरिक वैग्नर द्वारा जमा किए गए इंसानी खालों पर पीएचडी थीसिस लिख रही थी. (फोटोः ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम )
इंसानी खाल से बनवाए फोटो एल्बम, टेबल कवर, इतनी खूंखार थी हिटलर की सेना
  • 9/9
इल्से कोच ने बताया कि एरिक वैग्नर ने 100 से ज्यादा इंसानी खालों से बनी चीजों को कई लोगों को गिफ्ट दिया था. इल्से कोच को 'द बिच ऑफ बचेनवाल्ड' भी कहा जाता था. इल्से कोर्ट केस से बाद में बरी हो गई थी. (फोटोः ऑस्चविट्ज मेमोरियल म्यूजियम )
Advertisement
Advertisement
Advertisement