scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'भूखी' बच्ची ने पापा के फोन से ऑर्डर कर दिए 100 बाउल्स नूडल्स

orders 100 bowls of noodles
  • 1/8

बच्चे कुछ भी कर सकते हैं, ऐसा ही हुआ चीन में, जहां एक तीन साल की बच्ची के हाथ में जब उसके पापा का फोन आया, तो उसने कुछ ऐसा किया, कि पिता हैरान रह गया. एक के बाद एक कर नूडल्स के इतने बाउल्स उसके घर पहुंचे, कि पूरा कमरा नूडल्स बाउल से भर गया. (फोटो/Getty images)

orders 100 bowls of noodles
  • 2/8

चीन के जिलिन में एक तीन साल की बच्ची ने गलती से अपने पापा के मोबाइल फोन से झा जियांग मियां (सोयाबीन पेस्ट के साथ नूडल्स) के 100 बाउल ऑर्डर करके मंगा लिए. (फोटो/Getty images)

orders 100 bowls of noodles
  • 3/8

वेबसाइट Sohu.com के अनुसार बच्ची के पिता ने शुरू में सोचा कि ऑनलाइन ऑर्डर के दौरान इतनी बड़ी संख्या में नूडल्स बाउल जीते हैं, लेकिन जब बाद में उसने अपना मोबाइल चेक किया, तो बेटी की गलती का पता चला सका. (फोटो/Getty images)

Advertisement
orders 100 bowls of noodles
  • 4/8

दरअसल उसकी बेटी ने नूडल्स का एक बाउल ऑर्डर किया था, लेकिन गलती से उससे दो बार शून्य का बटन दब गया, जिसके कारण नूडल्स के 100 बाउल उसके घर पहुंच गए. (फोटो/Getty images)

orders 100 bowls of noodles
  • 5/8

वहीं जब पिता ने बेटी से पूछा, कि नूडल्स के इतने बाउल क्यों मंगाए, तो बेटी ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया, कि उसे भूख लगी थी. हालांकि नूडल्स के 100 बाउल को पहुंचाने के लिए डिलीवरी मैन को 13वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट के 7 चक्कर लगाने पड़े. (फोटो/Getty images)

orders 100 bowls of noodles
  • 6/8

इतने सारे नूडल्स के बाउल को इस शख्स ने अपने कमरे में रखा और इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके साथ ही उसने लिखा है कि वह भाग्यशाली है कि उसकी बेटी ने सिर्फ नूडल्स के 100 बाउल का ही ऑर्डर दिया था. (फोटो/Getty images)

orders 100 bowls of noodles
  • 7/8

इस क्लिप में उसने कहा है कि "अगर बेटी ने चार बार जीरो बटन दबाया होता, तो घर नूडल्स बाउल रखने के लिए जगह नहीं मिलती."  (फोटो/Getty images)

orders 100 bowls of noodles
  • 8/8

हालांकि बाद में इस शख्स ने सिर्फ नूडल्स के आठ बाउल अपने परिवार के सदस्यों के लिए रखे, बाकी के नूडल्स बाउल सफाई कर्मचारियों और जरूरतमंदों में बांट दिए. इस ऑर्डर के लिए उसे करीब 15 हजार रुपये देने पड़े. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement