scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शिकारी ने किया दावा, जंगल में 'आदमकद राक्षस' से हुआ मुकाबला, सुनाई भयावह कहानी

Bigfoot
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया में एक शिकारी ने दावा किया है कि वहां बिगफुट (आदमकद राक्षस) के नए अवतार के साथ उसकी दर्जनों बार मुठभेड़ हुई हैं. शिकारी के दावे के मुताबिक कई बिगफुट प्रमुख शहरों के बाहरी इलाके में घूम रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Bigfoot
  • 2/8

इस शिकारी का नाम जेस हील है जो पर्थ सहित ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों के आसपास की झाड़ियों में अपना वीकेंड बिताते हैं. उन्होंने दावा किया कि ये बिगफुट अपने भोजन में जामुन, कंगारू, सांप, और कीड़े खाते हैं और ये इस दुनिया के सबसे भयावह मनुष्य है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Bigfoot
  • 3/8

जेस हील ने कहा, "बहुत सारे लोग हैं जो झाड़ियों में लापता हो जाते हैं और उनका कोई पता नहीं चलता. ऐसे लोगों की  हत्या आमतौर पर ऐसे ही बिगफुट द्वारा कर दी जाती है.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Bigfoot
  • 4/8

उन्होंने इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज वेबसाइट पर्थनाउ को बताया कि ये बिगफुट आदमकद जीव हैं. ये घने बालों से ढके हुए हैं, और तेज गति से दौड़ने में सक्षम हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Bigfoot
  • 5/8

जेसन ने कहा. " ऐसे बिगफुट एक बच्चे के आकार के छोटे से लेकर 11 फीट तक के आदमकद जीव हो सकते हैं जो नीले पहाड़ों में देखे गए हैं." बता दें कि वानर जैसे जानवरों के अस्तित्व के लिए कभी भी कोई पुष्ट जीवाश्म या वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Bigfoot
  • 6/8

जेसन का कहना है कि ऐसा जीवों की बुद्धिमत्ता वो प्रमुख कारण है जो उन्हें इंसानों से आसानी से बचने में सक्षम बनाता है. उन्होंने कहा, "यदि आप दुनिया भर की हर संस्कृति को देखते हैं, तो उन सभी के पास ऐसे बिग फुट का अपना संस्करण है, चाहे वह यति हो, सास्क्वैच या कुछ और ही क्यों ना हो. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Bigfoot
  • 7/8

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई बुजुर्ग उनके बारे में निश्चित रूप से जानते हैं. यह उनकी लोककथाओं का हिस्सा है और उन्होंने हजारों वर्षों से अपनी मौजूदगी को दर्ज कराया है लेकिन इन्हें शांत रखना जरूरी है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Bigfoot
  • 8/8

उन्नीसवीं शताब्दी में यूरोपीय खोजकर्ताओं द्वारा यह बताया गया था कि आदिवासी जनजातियों के बीच एक बड़े बालों वाले प्राणी में विश्वास रखना आम बात था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement