पीड़ित दीपक ने बताया कि शादी के बाद से ही घर में छोटे-मोटे झगड़े होने लगे जैसे घरों में आमतौर पर होता है लेकिन, कुछ दिन बाद ही झगड़ा बढ़ने लगा. वह मुझ पर हावी होने लगी. इसके बाद अक्सर मुझे पीटने लगी. शनिवार की रात उसने मुझे ऐसा धक्का दिया, जिससे पैर ही टूट गया. मैं रात भर उसी तरह दर्द से तड़पते हुए पड़ा रहा. रविवार की सुबह किसी तरह बाहर निकलने लगा, तभी उसने हमला कर जख्मी कर दिया.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस बारे में शिकायत ले ली है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.