scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कुछ भी हो जाए पत्नी को पैसे नहीं दूंगा कहकर पति ने जला दिए 7 करोड़ रुपये

कुछ भी हो जाए पत्नी को पैसे नहीं दूंगा कहकर पति ने जला दिए 7 करोड़ रुपये
  • 1/5
एक पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इतना परेशान था कि उसने पत्नी को तलाक दे दिया. यहीं नहीं, तलाक के बाद पत्नी को पैसे ना देने पड़े इसके लिए पति ने 10 लाख डॉलर (करीब सात करोड़ रुपये) को आग लगा दी.
कुछ भी हो जाए पत्नी को पैसे नहीं दूंगा कहकर पति ने जला दिए 7 करोड़ रुपये
  • 2/5
यह घटना कनाडा के ओटावा की है. यहां रहने वाले 55 साल के बिजनेसमैन ब्रूस मेककॉनविले ने 7.13 करोड़ रुपये सिर्फ इसलिए जला दिए कि क्योंकि वह यह रकम पत्नी और बच्चों को नहीं देना चाहता था.
कुछ भी हो जाए पत्नी को पैसे नहीं दूंगा कहकर पति ने जला दिए 7 करोड़ रुपये
  • 3/5
ब्रूस मेककॉनविले ने ओटावा की अदालत में जज के सामने बताया कि शादी के बाद भी पत्नी से मेरे अच्छे संबंध नहीं थे. लेकिन कुछ समय बाद हमारे बीच अनबन इतनी बढ़ गई कि तलाक लेना पड़ा. लेकिन तलाक की प्रक्रिया से मैं बेहद चिढ़ चुका था. कुछ भी हो जाए पर मैं पत्नी को रकम देना ही नहीं चाहता था, इसलिए पैसे जला दिए.
Advertisement
कुछ भी हो जाए पत्नी को पैसे नहीं दूंगा कहकर पति ने जला दिए 7 करोड़ रुपये
  • 4/5
जज के सामने ब्रूस ने यह भी बताया कि उसने 10 लाख डॉलर 25 बार में अलग-अलग बैंक से निकलवाए और जला दिए. उसने यह भी दावा किया कि उसके पास निकाली गई रकम की रसीदें अभी भी मौजूद हैं.
कुछ भी हो जाए पत्नी को पैसे नहीं दूंगा कहकर पति ने जला दिए 7 करोड़ रुपये
  • 5/5
हालांकि, ब्रूस ने यह भी कहा कि पैसे जलाने की वजह से बच्चों की अनदेखी हो रही है. ब्रूस के बयान सुनने के बाद जज भी दंग रह गए और इस मामले को कोर्ट की अवमानना मानते हुए उसे 30 दिन की जेल की सजा सुनाई है. 
Advertisement
Advertisement