scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर

पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 1/10
पत्नी ने बैंक से कर्ज ल‍िया तो उसकी वसूली के ल‍िए एक शख्स उनके घर आता है. फ‍िर एक साल तक दोनों का रोमांस और अवैध संबंधों का दौर चलता है, उधर पत‍ि हाड़-तोड़ मेहनत कर रात-द‍िन कमाने में लगा रहता है. एक द‍िन जब उनका यह भेद गांव वालों की वजह से खुलता है तो उसके पैरों तले जमीन ख‍िसक जाती है.  फ‍िल्मी कहानी की तरह इस घटना में रोमांस, मजबूरी, बेवफाई, सस्पेंस और एक्शन सब कुछ है.

पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 2/10
ब‍िहार में किशनगंज के खगडा मोहल्ले में अवैध संबंधो के आरोप में उत्तेजित भीड़ ने प्रेमी-प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी और घायल अवस्था में दोनों को पुलिस के हवाले क‍िया गया.
पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 3/10
जानकारी के मुताब‍िक, बंधन बैंक में काम करने वाला प्रवीन कुमार शादीशुदा हि‍ना से मुहब्बत करता था. हिना ने बंधन बैंक से कर्ज लिया था और आरोपी प्रवीण कर्ज की रकम वसूली करने ह‍िना के घर पहुंचता था. इस दौरान न जाने कब हिना को परवीन से प्यार हो गया और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.  बैंक कर्मी प्रवीन कुमार अपनी शादीशुदा प्रेमिका हि‍ना से उसका मोबाइल पर घंटों बात भी किया करता था.
Advertisement
पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 4/10
पिछले एक सालों से दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत किया करते थे. हि‍ना दो बच्चों की मां है और उसका पति मुहम्मद रब्बान पेशे से ई-रिक्शा चलाता है. हिना के पति रब्बान को पैसा कमाने का इतना जुनून था कि पैसे कमाने के चक्कर में कभी-कभी रात को घर नहीं लौटता था.
पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 5/10
मंगलवार को भी देर रात तक जब पति रब्बान घर नहीं लौटा तो हि‍ना ने अपने प्रेमी प्रवीण को अपने घर बुला लिया. प्रवीण जब हिना के घर पहुंचा तो इसकी भनक आसपास के ग्रामीणों को लग गई और हि‍ना के पति रब्बान को इसकी सूचना ग्रामीणों ने दे दी. इस जानकारी पर रब्बान घर पहुंचा और अपनी पत्नी से घर का फाटक खोलने को कहा. जब हिना ने फाटक नहीं खोला तो ग्रामीणों की मदद से फाटक को तोड़ा गया.
पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 6/10
फाटक तोड़ते ही देखा तो दोनों प्रेमी आपत्तिजनक अवस्था में एकसाथ कमरे में थे. इसे देखकर पति और ग्रामीण हैरान रह गए. फिर क्या था, पति रब्बान और भीड़ ने दोनों को जमकर धुनाई कर बुरी तरह घायल कर दिया. इतना ही नहीं महिला को उसके पति ने घर से निकाल दिया और फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं,  पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 7/10
हि‍ना ने बताया कि वे एक-दूसरे को एक साल से जानते हैं लेकिन दोनों के बीच सिर्फ बातचीत होती थी शारीरिक संबंध नहीं था.
पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 8/10
उधर प्रेमी ने बताया क‍ि बंधन लोन का पैसा कलेक्शन के लिए उसका अपनी ग्राहक हि‍ना के घर आना जाना था. एक सालों से दोनों फोन के माध्यम से बातचीत किया करते थे.
पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 9/10
वहीं पत‍ि ने बताया क‍ि मैं रात में काम पर गया था. किसी ने सूचना दी कि तुम्हारे घर में कुत्ता भोंक रहा है, शायद चोर है. हमने घर आकर गेट खोला तो अंदर एक आदमी मिला. हम प्रतिदिन काम करते हैं. यह क्या करती है, पता नहीं चला. दरवाजा बंद था, आवाज दी तो दरवाजा नहीं खोली. जब क‍िसी तरह दरवाजा खुला तो दरवाजे के पीछे इसका प्रेमी छ‍िपा हुआ था.

Advertisement
पत‍ि पहुंचा, दरवाजे के पीछे छ‍िपा था प्रेमी, 'कर्ज' वसूलने आता था घर
  • 10/10
उधर, ग्रामीण भी दोनों के बीच अवैध संबधों को गलत बताते हुए इसका बुरा असर समाज मे पड़ने की बात कह रहे हैं. मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटना की पुष्टि कर कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
Advertisement