पत्नी ने बैंक से कर्ज लिया तो उसकी वसूली के लिए एक शख्स उनके घर आता है. फिर एक साल तक दोनों का रोमांस और अवैध संबंधों का दौर चलता है, उधर पति हाड़-तोड़ मेहनत कर रात-दिन कमाने में लगा रहता है. एक दिन जब उनका यह भेद गांव वालों की वजह से खुलता है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. फिल्मी कहानी की तरह इस घटना में रोमांस, मजबूरी, बेवफाई, सस्पेंस और एक्शन सब कुछ है.