scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पत्नी को कंघी कर रहा था पति, VIDEO देख पुलिस ने किया अरेस्ट

पत्नी को कंघी कर रहा था पति, VIDEO देख पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
  • 1/7
कथित अनैतिक वीडियो के लिए एक कपल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स पत्नी के बालों में कंघी करता दिख रहा है.  गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पत्नी को कंघी कर रहा था पति, VIDEO देख पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
  • 2/7
'अनैतिक' वीडियो के आरोप में कपल की गिरफ्तारी का ये मामला कुवैत का है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का पति देश के अल्पसंख्यक समाज (Bidoon) से ताल्लुक रखता है जिसे देश का नागरिक नहीं समझा जाता.
पत्नी को कंघी कर रहा था पति, VIDEO देख पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
  • 3/7
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने शादीशुदा कपल के घर जाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में महिला अरबी में कुछ 'अश्लील' कमेन्ट करती भी दिख रही है.
Advertisement
पत्नी को कंघी कर रहा था पति, VIDEO देख पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
  • 4/7
पुलिस ने 21 जनवरी को पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. देश के कड़े शिष्टाचार कानून के उल्लंघन के मामले में पुलिस अब कपल की जांच कर रही है.
पत्नी को कंघी कर रहा था पति, VIDEO देख पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
  • 5/7
कुवैत के एक अखबार Al Qabas ने कहा है कि कपल के वीडियो पर फॉलोअर्स ने एब्यूजिव कमेन्ट किए थे. स्थानीय पुलिस का कहना है कि वे कंजर्वेटिव कुवैत समाज के नियमों को तोड़ने नहीं देंगे और ऐसे मामलों में आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
पत्नी को कंघी कर रहा था पति, VIDEO देख पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
  • 6/7
कुवैत में बिदून समाज के एक लाख लोग रहते हैं, लेकिन सरकार इन्हें नागरिकता देने से इनकार करती रही है. इस वजह से ये लोग स्टेटलेस (बिना किसी देश की नागरिकता) रहते हैं.
पत्नी को कंघी कर रहा था पति, VIDEO देख पुलिस ने दोनों को किया अरेस्ट
  • 7/7
कुवैत की सरकार बिदून लोगों को अवैध निवासी मानती हैं और उन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी जाती हैं.
Advertisement
Advertisement