पति-पत्नी के बीच झगड़े तो आपने आमतौर पर देखे होंगे, लेकिन रूस के मशहूर शहर सेंट पीटर्सबर्ग में जो हुआ, वो हैरान कर देने वाला है. Mirror Online के मुताबिक यहां एक इमारत में दूसरे माले पर रहने वाले पति-पत्नी के बीच झगड़ा इस कदर हुआ, कि दोनों का जीवन खतरे में पड़ गया. (फोटो-CityWalls)
सेंट पीटर्सबर्ग में एक इमारत में दूसरे माले पर रहने वाले ओल्गा वोल्कोवा का उनकी पत्नी येवगेनी कार्लगिन से किसी बात पर झगड़ा हो गया. ये झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. दोनों झगड़ते हुए फ्लैट की बालकनी तक आ गए. (फोटो-Olga Volkova and Yevgeny Karlagin)
बालकनी में जब दोनों में हाथापाई हो रही थी, तो दोनों वहां लगी रेलिंग पर गिरे और उसे तोड़ते हुए 25 फीटे नीचे जमीन पर आ गिरे. हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. फोन करके एंबुलेंस को बुलाया गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
पति-पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलिंग इतनी आसानी से टूट गई, जिसका अंदाजा भी लगाना बेहद मुश्किल है. राहगीरों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा काफी तेज था. दोनों में हाथापाई हो रही थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
घटना का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो वायरल हो रहा है. हालांकि घटना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जो इस बात की जांच कर रहे हैं, कि रेलिंग आखिर टूटी कैसे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
प्रत्यक्षदर्शी डेनिस ने यहां के स्थानीय अखबार को बताया कि “मैं अपने सहयोगी के साथ चल रहा था. इस दौरान वह सड़क का वीडियो बना रहा था, तभी उसका ध्यान बालकनी में झगड़ रहे पति-पत्नी पर गया और घटना का वीडियो अचानक ही उसके मोबाइल में शूट हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
जब वे दोनों बालकनी से गिरे, तो उन्हें गंभीर चोट आईं. पूरा माहौल अफरा-तफरी का हो गया था. गाड़ी का सायरन अचानक बजने लगा. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)